Alia Bhatt के स्पाई अवतार का Pathaan से होगा ये कनेक्शन, Shah Rukh Khan करेंगे कैमियो!

'टाइगर वर्सेज पठान' से पहले एक पूरा बिल्ड अप तैयार किया जा रहा है जो दो सबसे लेजेंड स्पाई किरदारों की टक्कर तक ले जाएगा. इस बड़े प्रोजेक्ट से पहले आ रहीं स्पाई यूनिवर्स की फिल्में इसी दिशा में कहानी को ले जाएंगी.

Advertisement
आलिया भट्ट, शाहरुख खान आलिया भट्ट, शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

यश राज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स फैन्स को जबरदस्त थ्रिल देने के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है. 'टाइगर 3' के बाद इस हाई एक्शन यूनिवर्स का सारा फोकस 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान के ऑनस्क्रीन क्लैश पर नजर आ रहा था. मगर हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि दोनों धमाकेदार सुपरस्टार्स के तूफानी क्लैश से पहले स्पाई यूनिवर्स में और भी कमाल होने जा रहे हैं. 

Advertisement

बताया गया कि टाइगर से बड़े पर्दे पर होने वी भिड़ंत से पहले, पठान' एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौटेगा. रिपोर्ट्स में कहा गया कि 'टाइगर वर्सेज पठान' के लिए स्पाई यूनिवर्स में बड़ा माहौल तैयार किया जाएगा और ताकि फाइनल शोडाउन एकदम एपिक हो. और इस कड़ी में अब एक नया डेवपलमेंट भी सामने आ रहा है. 

'पठान' से कनेक्ट होगा आलिया का स्पाई किरदार  
कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि आदित्य चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन के लिए 'द रेलवे मेन' वेब सीरीज डायरेक्ट करने वाले शिव रवैल को एक बहुत दमदार प्रोजेक्ट दिया है. रवैल अब स्पाई यूनिवर्स में एक नई फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ नजर आएंगी. इस फिल्म की डिटेल्स को बहुत छुपा छुपा कर रखा जा रहा है. हाल ही में आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि टाइमलाइन के हिसाब से ये फिल्म भी 'टाइगर वर्सेज पठान' से पहले आ सकती है. अब आलिया की फिल्म को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है. 

Advertisement

'पठान' और आलिया का कनेक्शन
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया भट्ट की स्पाई फिल्म का भी शाहरुख खान के स्पाई किरदार पठान से कनेक्शन होगा. और अगर ऐसा हुआ तो फैन्स इस फिल्ममें शाहरुख का कनेक्शन भी एक्स्पेक्ट कर सकते हैं. स्पाई यूनिवर्स से इन दिनों काफी एक्साइटिंग नई डिटेल्स निकलकर आ रही हैं. 

मगर हर डिटेल एक ही तरफ इशारा कर रही है कि 'टाइगर 3' को उम्मीद से थोड़ा ठंडा रिस्पॉन्स मिलने के बाद, मेकर्स अब स्पाई यूनिवर्स की कहानी को पूरा टाइट करना चाहते हैं. 'टाइगर वर्सेज पठान' से पहले एक पूरा बिल्ड अप तैयार किया जा रहा है जो दो सबसे लेजेंड स्पाई किरदारों की टक्कर तक ले जाएगा. इस बड़े प्रोजेक्ट से पहले आ रहीं स्पाई यूनिवर्स की फिल्में इसी दिशा में कहानी को ले जाएंगी. 

नई रिपोर्ट बताती है कि आलिया भट्ट के स्पाई किरदार को कहानी में 'पठान' का ट्रेनी दिखाया जाएगा. फिल्म में शरवरी का किरदार क्या है इस बारे में ज्यदा डिटेल्स अभी अवेलेबल नहीं हैं. मगर आलिया और शाहरुख के कनेक्शन वाली डिटेल्स दिलचस्प हैं. जहां इन दोनों एक्टर्स में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है, वहीं 'डियर जिंदगी' में दोनों साथ काम भी कर चुके हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि स्पाई यूनिवर्स में ये दोनों क्या कमाल करते हैं. 

Advertisement

आलिया की बात करें तो उन्होंने हाल ही में वासन बाला की फिल्म 'जिगरा' का शूट पूरा किया है. इस फिल्म में उनके साथ 'द आर्चीज' के एक्टर वेदांग रैना भी हैं. इसके साथ ही वो अपने पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ, संजय लीला भंसाली की लव स्टोरी 'लव एंड वॉर' में भी काम करेंगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement