बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. आलिया के पोस्ट्स को उनके फैन्स को बेहद पसंद करते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में आलिया का अलग अंदाज देखने को मिलीं.
इस तरह आलिया ने एन्जॉय किया सन्डे
आलिया ने अपने पालतू बिल्ले एडवर्ड के साथ खिंची अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसे उन्होंने अपना Muse बताया. आलिया इस फोटो में एडवर्ड को अपनी गोद में उठाकर प्यार से उसे निहारती नजर आ रही हैं. दोनों की ये क्यूट फोटो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही है. अब तक इस तस्वीर पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरा म्यूस" दोनों की इस तस्वीर पर कमेंट करने वालों का तांता लगा हुआ है.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस फोटो पर अमिताभ बच्चन ने मजेदार कमेंट किया. फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह ने आलिया की फोटो पर कमेंट करते हुए बताया कि उन्हें बिल्लियां नहीं पसंद. उन्होंने लिखा, "यह कई लेडीज को उदास कर देगा कि मुझे बिल्लियां बिल्कुल भी पसंद नहीं है. लेकिन तुम्हारे चेहरे इन एक्सप्रेशंस ने मुझे इसको प्यार करना सीखा दिया है." अमिताभ बच्चन के इस कमेंट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आलिया की बहन शाहीन ने भी एक्ट्रेस संग खूबसूरत फोटो शेयर की है. दोनों बहनें साथ में बहुत खुश नजर आ रही हैं. शाहीन ने कैप्शन में लिखा, 'लॉकडाउन का मोटापा छुपाने की टिप नंबर 27: अपनी बहन के सिर को टिका लो ताकि लोग उसकी क्यूटनेस पर ध्यान देने लगें.'
शूटिंग में व्यस्त हैं आलिया
इससे पहले आलिया ने शाहीन का एक फोटो शेयर कर बताया था कि वह बहन को काफी मिस कर रही हैं और उन्हें उनके साथ बिताए पलों की याद आ रही हैं. इसी के चलते आलिया ने दोनों की साथ में खिंचवाई कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मैं तुम्हें बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं, बुरा लग रहा है."
आलिया इन दिनों बहुत बिजी हैं. वह संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग कर रही हैं. उन्हें रणबीर कपूर संग 'ब्रह्नास्त्र' फिल्म में देखा जायेगा, जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस एसएस राजामौली की 'आरआरआर' में भी दिखाई देंगी.
aajtak.in