आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहला गाना कल रिलीज होने वाला है. इसकी जानकारी आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर करते हुए दी है. फिल्म का गाना ढोलीडा में आलिया भट्ट अपने डांस का जलवा बिखेरने वाली हैं.
ठुमका लगाकर जीता फैंस का दिल
शेयर किए हुए टीजर में गंगूबाई स्टाइल में आलिया हाथ जोड़ती हैं और फिर ढोलीडा पर शानदार ठुमका लगाती हैं. व्हाइट साड़ी में ठुमका लगाते हुए आलिया ने फैंस का दिल जीत लिया है. पोस्ट शेयर करते हुए आलिया ने गाने के नाम के साथ लिखा सारेगामा ऑफिशियल पर यह गाना कल रिलीज हो जाएगा. साथ ही बताया कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
Katrina Kaif संग वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली आएंगे Vicky Kaushal, साथ बिताएंगे पूरा दिन
करण जौहर को रिलीज का इंतजार
गंगूबाई काठियावाड़ी की पूरी टीम फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरों से कर रही है. आलिया भी अपने इंस्टाग्राम पर गंगूबाई काठियावाड़ी लुक में कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. व्हाइट साड़ी, लाल बिंदी लगाए गंगूबाई बनी आलिया का लुक फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. आलिया की इस पोस्ट पर भी फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. साथ ही निर्देशक करण जौहर को भी गाने की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. करण ने पोस्ट पर कमेंट किया, अब इंतजार नहीं होता.
महिला डॉन बनेंगी आलिया भट्ट
फिल्म 25 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज कर दी जाएगी. जिसमें आलिया महिला डॉन की भूमिका निभाने वाली हैं. फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे. देखना होगा की बबली आलिया फैंस को एक डॉन के रूप में पसंद आती हैं या नहीं.
aajtak.in