नितेश तिवारी की 'रामायण' में राम बनेंगे रणबीर, आलिया सीता, रावण होगा ये सुपरस्टार

रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए आलिया और रणबीर को कास्ट किया गया है. फिल्म में आलिया सीता का रोल अदा करेंगी. वहीं रणबीर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में आलिया और फिल्म के डायरेक्टर नितेश को साथ स्पॉट किया गया था.

Advertisement
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

इन दिनों हर तरफ कृति सेनन और प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की चर्चा हो रही है. इस बीच खबर आ रही है कि नितेश तिवारी भी 'रामायण' बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. काफी वक्त से फिल्म पर बात चल रही थी. वहीं अब कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू हो जाएगी. बड़ी अपडेट ये भी है कि 'रामायण' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को साथ देखा जाएगा. 

Advertisement

'रामायण' में साथ आएंगे आलिया-रणबीर!
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश तिवारी की 'रामायण' के लिए आलिया और रणबीर को फाइनल कर लिया गया है. फिल्म में आलिया मां सीता का रोल अदा करेंगी. वहीं रणबीर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में आलिया और फिल्म के डायरेक्टर नितेश को साथ स्पॉट किया गया था. दोनों का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. वीडियो देखने के बाद फिल्म को लेकर हो रही बातें सच लगने लगीं. हालांकि, अब तक 'रामायण' को लेकर कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 

DNEG ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए रणबीर 
रिपोट में कहा गया, पिछले कई दिनों से रणबीर कपूर को DNEG के ऑफिस पर स्पॉट किया जा रहा है. एक्टर ये देखने आते हैं कि 'रामायण' का काम कहां तक पहुंचा है. फिल्म का प्री-विजुअलाइजेशन भी किया जा चुका है. इसके बाद मेकर्स ने भगवान राम के रोल के लिए रणबीर का लुक टेस्ट लेना शुरू कर दिया है. यही वजह है कि एक्टर बार-बार स्टूडियो आ-जा रहे हैं. सही लुक मिलने के बाद रणबीर रोल के हिसाब से खुद का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करेंगे. 

Advertisement

राम और सीता के बाद फिल्म में रावण के रोल के लिए यश को कास्ट किया गया है. आलिया, रणबीर और यश स्टारर फिल्म की अनाउंसमेंट इस साल दीवाली पर की जा सकती है.  

इससे पहले आलिया भट्ट ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR में सीता के रोल में देखी गई थीं. आलिया ने अपने चंद देर के किरदार में फैंस पर गहरा प्रभाव डाला. इसके बाद फैंस उन्हें मां सीता के रोल में देखने की डिमांड करने लगे. लगता है कि फैंस की डिमांड डायरेक्टर तक पहुंच चुकी है. 

कौन-कौन  'रामायण' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को साथ देखने के लिए एक्साइटेड है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement