आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक, रणबीर कपूर की कैप पहने आईं नजर

दरअसल, एयरपोर्ट के बाहर आलिया की तस्वीर लेते हुए फोटोग्राफर कहते हैं कि आपका लुक अच्छा लग रहा है. आप रणवीर की तरह लग रहे हैं, रणवीर सिंह. इस पर आलिया सरप्राइज होकर पूछती हैं- रणवीर सिंह...? फिर फोटोग्राफर तुरंत अपनी मिस्टेक ठीक करते हुए कहता है- आरके, आरके यानी रणबीर कपूर. 

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • रिलेशनशिप में हैं आलिया-रणबीर
  • अक्सर साथ स्पॉट होते हैं आलिया-रणबीर
  • फिल्म में भी दिखेंगे साथ

एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते की बात अब छिपी नहीं है, दोनों दुनिया के सामने खुलकर मिलते हैं. हाल में ही आलिया भट्ट के साथ एक मजेदार वाकया हुआ. जब वे एयरपोर्ट से निकल रहीं तो वहां मौजूद पैपराजी ने उन्हें कहा कि उनका एयरपोर्ट लुक रणबीर कपूर से मिल रहा है. आलिया ने उस वक्त जैकेट और जोगर्स के साथ कैप पहन रखा था. आलिया ने जो कैप पहनी थी वैसी ही कैप पहने रणबीर कपूर को भी स्पॉट किया गया है.

Advertisement

इसी बीच, एक फोटोग्राफर की जुबान फिसल गई और उसने रणबीर कपूर के बदले रणवीर सिंह का नाम ले लिया. ऐसे में आलिया भी कन्फ्यूज हो गईं और उन्होंने तुरंत इसे लेकर पूछा जो कि कैमरे में कैद हो गया. 

आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक

दरअसल, एयरपोर्ट के बाहर आलिया की तस्वीर लेते हुए फोटोग्राफर कहते हैं कि आपका लुक अच्छा लग रहा है. आप रणवीर की तरह लग रहे हैं, रणवीर सिंह. इस पर आलिया सरप्राइज होकर पूछती हैं- रणवीर सिंह...? फिर फोटोग्राफर तुरंत अपनी मिस्टेक ठीक करते हुए कहता है- आरके, आरके यानी रणबीर कपूर. 

जिम से शुरू हुई थी अंगद संग नेहा धूपिया की लव स्टोरी, शादी से पहले ही हो गई थीं 'प्रेग्नेंट', पेरेंट्स ने ऐसे किया था रिएक्ट
 


'सलमान खान से बदतर हैं करण जौहर', सोफिया हयात बोलीं- BB OTT कर रहा वॉयलेंस-नेपोटिज्म को प्रमोट

Advertisement

किस वाली फोटो हुई थी वायरल
आलिया-रणबीर कपूर लंबे समय से रिलेशन में हैं, पर पब्लिक प्लेस पर रोमांस से दूरी बनाए रखे हुए हैं. पर हाल में ही एक उनकी फोटो वायरल हुई थी जिसमें रणबीर आलिया के माथे को चूमते हुए दिखे थे. दरअसल सेलिब्रेटी स्टाइलिश लक्ष्मी लेहर ने एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें फ्रेम में एक ऐसी फोटो लगी थी.

दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के लिए आलिया और रणबीर ने काफी मेहनत की है. करण जौहर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement