बॉलीवुड सितारें आए दिन अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कि बात करें तो वे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को भी काफी मेंटेन रखती हैं. समर, विंटर या स्प्रिंग सीजन हो वे अपने फैशन को बरकरार रखती हैं. उनका फैशन ट्रेंड आते ही काफी वायरल हो जाता है. हाल-फिलहाल में अभिनेत्रियों का टाई-डाई का फैशन काफी पॉपुलर हो रहा है, जिसमें काफी अभिनेत्रियों को टाई-डाई फैशन को फॉलो करते हुए देखा गया जिसमें कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और भी अन्य शामिल हैं.
टाई डाई कॉस्टयूम में कई एक्ट्रेसेस को स्पॉट किया गया है, किसी को जिम के बाहर, तो किसी को जिम के अंदर. कुछ कि तस्वीरें तो इंस्टाग्राम पर भी देखने को मिली हैं. आपको बता दें तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे कि उनपर ये लुक काफी जच रहा है. आइए देखते हैं किस एक्ट्रेस ने अब तक टाई-डाई कॉस्टयूम को कैरी किया है.
कटरीना ने कैरी किया टाई-डाई स्वेटर
सबसे पहले बात करते हैं कटरीना कैफ की. कटरीना अपनी फिल्मों के साथ अपने फैशन के कारण भी काफी सुर्ख़ियों में रहती हैं. उनको अक्सर नए लुक में कैप्चर किया जाता है. कटरीना के इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें हैं, जिनमें से कुछ तस्वीरें टाई-डाई ऑउटफिट में भी हैं. इस ऑउटफिट में कटरीना काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कई और तस्वीरें भी हैं जो टाई-डाई कॉस्टयूम में हैं.
आलिया भट्ट के जचता है टाई-डाई ऑउटफिट
आलिया भट्ट अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं. वे हर ऑउटफिट में काफी खूबसूरत लगती हैं. वे अच्छे से जानती हैं ट्रेडिशनल लुक और मॉडर्न लुक में कैसा ऑउटफिट कैरी करना चाहिए. आलिया को कई बार टाई-डाई ड्रेस में स्पॉट किया गया है. कभी एयरपोर्ट पर, कभी जिम में तो कभी कैजुअल आउटिंग्स में. इस तस्वीर में देख सकते हैं आलिया ने टाई-डाई कॉर्ड सेट कैरी किया हुआ है. जिसमें वे काफी जच रही हैं. आलिया के इंस्टाग्राम पर और भी तस्वीरें हैं जिसमें वे टाई-डाई ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर है जिसमें आलिया के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर दिख रही हैं. इस तस्वीर में दोनों ने ही टाई-डाई ड्रेस कैरी की हुई है.
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया टाई-डाई फैशन ट्रेंड
दीपिका पादुकोण अक्सर अपने पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. दीपिका भी अपने फैशन को बरकरार रखने में पीछे नहीं हटतीं. वे भी फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना बेहद पसंद करती हैं. दीपिका पादुकोण भी टाई-डाई ड्रेस में देखी गईं. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने टाई-डाई सेट पहना हुआ था. उनके ऑउटफिट को देख हम अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितना आरामदायक होगा. वहीं दीपिका एक बार मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, जहां उन्होंने टाई-डाई प्रिंट में स्वेटशर्ट के साथ ट्रॉउज़र पहना हुआ था.
अनन्या पांडे ने मालदीव में कैरी किया टाई-डाई प्रिंट ट्रॉउज़र
अनन्या पांडे ने अपना नया साल मालदीव में सेलिब्रेट किया था, जहां वे काफी मस्ती करती नजर आई थीं. उन्होंने अपने मालदीव वेकेशन पर भी फैशन ट्रेंड को बनाए रखा. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो बीच के किनारे की थी.
इस तस्वीर में अनन्या ने टाई-डाई पैंट कैरी की हुई है, जिसमें उनका स्टाइल काफी अच्छे ने नजर आ रहा है. अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए अनन्या ने ऑफ शोल्डर टॉप भी पहना, साथ ही में लाइट मेकअप किया हुआ है.
aajtak.in