जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद अब एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (अलाया एफ) अपनी दूसरी फिल्म के लिए तैयार हैं. वे सामंथा अक्किनेनी की हिट तमिल-तेलुगू फिल्म यू-टर्न के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी. एकता कपूर ने फिल्म का टीजर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है.
टीजर में फिल्म की इंटेन्सिटी और थ्रिल बैकग्राउंड म्यूजिक के जरिए समझा जा सकता है. टीजर में तेज चलती गाड़ी देखी जा सकती है. इसी के साथ कुछ लाइन्स दिखाए गए हैं- 'बस एक शॉर्टकट से आपकी जिंदगी का पूरा सफर बदल सकता है. इस साल नियम तोड़ने से पहले दो बार सोचें.' उसके बाद एक क्रैश के धमाकेदार आवाज के साथ वीडियो खत्म होती है. हालांकि कहानी क्या है और इसमें ओरिजिनल मूवी का कितना कंटेंट लिया गया है ये तो फिल्म के रिलीज होने पर ही पता चलेगा.
सेलेब्स ने एकता को दी शुभकामनाएं
एकता कपूर ने टीजर साझा करते हुए लिखा- ' तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में ब्लॉकबस्टर, कई अवॉर्ड्स जीतने के बाद U-Turn के अडैप्शन के लिए सुपर एक्साइटेड हूं.' उन्होंने अपने पोस्ट में अलाया फर्नीचरवाला, शोभा कपूर, रुचिका कपूर, आरिफ खान समेत कल्ट मूवीज और बालाजी मोशन पिक्चर्स को टैग किया है. एक्टर कार्तिक आर्यन, रोहित बोस रॉय, नील नीतिन मुकेश ने एकता को इसपर गुड लक विश किया है.
हीरो के बराबर मांगी फीस, तो सोनम कपूर के हाथ से निकल गईं कई फिल्में
Tie-dye टीशर्ट और डेनिम में नजर आईं करीना कपूर खान, 1300 रुपये है कीमत
सामंथा से पहले इस एक्ट्रेस ने निभाया है फिल्म में लीड रोल
यू-टर्न की ओरिजिनल फिल्म कन्नड़ में थी जो 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रद्धा साईनाथ ने लीड रोल प्ले किया था. बाद में इसका मलयालम रीमेक केयरफुल नाम से 2017 में रिलीज किया गया. कन्नड़ और मलयालम में आने के बाद फिल्म को तमिल और तेलुगू वर्जन में भी लाया गया जिसमें सामंथा अक्किनेनी मुख्य किरदार में नजर आईं. 2018 में आई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. अब इसके हिंदी रीमेक में अलाया क्या कमाल करती हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
aajtak.in