फिल्मों से दूर हैं Akshay Kumar के बेटे आरव, एक्टिंग नहीं इस फील्ड में बनाना चाहते हैं करियर

अक्षय कुमार के दोनों बच्चे फिल्मों से दूर रहते हैं. एक्टर ने बताया कि उनका एक्टर नहीं बल्कि फैशन डिजाइनर बनना चाहता है. वो परिवार की लेगेसी या सिफारिश में विश्वास नहीं करता है. साथ ही अक्षय ने कहा कि उनके परिवार की लेगेसी के हिसाब से बच्चा कुछ करे ये वो कभी नहीं चाहेंगे. उसे जो करना है वो करेगा, वो उसी में अपना करियर बनाएगा.

Advertisement
अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आरव भाटिया अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आरव भाटिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

अक्षय कुमार एक फैमिली मैन माने जाते हैं. उनका और पत्नी ट्विंकल खन्ना का भले ही फिल्मों से नाता रहा है, लेकिन कपल के बच्चे अलग ही दिशा में जाना चाहते हैं. आजतक को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि उनका बेटा आरव फिल्मों में नहीं आना चाहता है. वहीं ये भी शेयर किया कि कैसे ट्विंकल के फिल्मी परिवार का भी कभी उनपर कोई असर नहीं पड़ा. 

Advertisement

लिव इन में रहा ये बॉलीवुड कपल
सीधी बात में अक्षय कुमार ने सुधीर चौधरी के सभी सवालों का सीधा जवाब दिया. क्योंकि ट्विंकल एक फिल्मी फैमिली से हैं. उनके पापा राजेश खन्ना-मम्मी डिंपल कपाड़िया, मौसी सिंपल कपाड़िया, सभी का फिल्मों से नाता रहा है. वहीं अक्षय कुमार एक मिडिल क्साल फैमिली से आते हैं. जहां सब ही कॉमन मैन रहे हैं. ऐसे में कभी अक्षय को बाहरी फील नहीं हुआ? अक्षय ने कहा- ऐसा कभी नहीं हुआ. मैं आपको बता दूं कि, मैं और ट्विंकल शादी से पहले एक साल तक साथ रहे हैं. हम लिव-इन रिलेशनशिप में थे. तो हमें कभी दिक्कत नहीं थी.

फिल्मों से दूर हैं आरव-नितारा
अक्षय ने कहा- मेरे घर में कोई फिल्मों के बारे में बात नहीं करता है. पत्नी ट्विंकल बहुत बड़ी क्रिटिक हैं. वो तो प्रोड्यूसर के सामने बोल देती हैं, कि कौन सी स्क्रिप्ट कैसी है. लेकिन आरव और नितारा बिल्कुल रिलेट नहीं करते हैं. मेरा बेटा-बेटी दोनों बिल्कुल अलग हैं. आरव को फिल्मों का बिल्कुल शौक नहीं है. उसने कभी भी ये जाहिर नहीं किया कि उसे फिल्मों में आना है. उसने हमेशा कहा है कि उसे फैशन डिजाइनर बनना है. उसे अपना करियर फैशन डिजाइनिंग में ही बनाना है. 

Advertisement

'मैं भी यही चाहता हूं कि वो खुश रहे. मैं नहीं चाहूंगा कि वो मेरी वजह से उसे चार-पांच फिल्में मिल जाएं. कमाल की बात है कि वो खुद भी नहीं चाहता है. हाल ही की बात है कि उसे लंदन की यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहिए. वहां के बोर्ड में एक दो लोग हैं जिसे हम जानते हैं. हैरानी की बात है कि उसने कहा- पापा अगर वहां आप लोगों ने बात की, और मुझे एडमिशन मिला मैं वहां नहीं जाउंगा. मुझे मालूम है उसे वहां जाना है. लेकिन मैंने अपनी वाइफ से बात की और कहा कि नहीं हम बात नहीं करेंगे. उसकी किस्मत होगी उसे एडमिशन मिल जाएगा. वो उस ख्यालात का लड़का है.' 

साथ ही अक्षय ने बताया कि हमारे परिवार की लेगेसी के हिसाब से बच्चा कुछ करे ये मैं कभी नहीं चाहूंगा. उसे जो करना है वो करेगा, वो उसी में अपना करियर बनाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement