साल 2025 में अक्षय कुमार एक बार फिर अपने फैंस को ट्रीट देने के लिए तैयार हैं. उनकी स्काई फोर्स का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया, फिल्म 24 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
इस फिल्म से न सिर्फ अक्षय बल्कि उनके फैंस को भी काफी उम्मीदे हैं. इससे पहले अक्षय की लगातार कई फिल्में फ्लॉप रही हैं. देशभक्ति एक ऐसा जॉनर है जहां अक्षय हमेशा ही कुछ कर गुजरते हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर अक्षय ने इस बारे में बात की और बताया कि उनके 33 साल के करियर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. वो जरूर इस फिल्म से अपने फ्लॉप साइकिल को ब्रेक करेंगे. वो बस काम करते रहने में विश्वास करते हैं.
स्काई फोर्स से अक्षय को उम्मीदें
अक्षय बोले- ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप कड़ी मेहनत करते रहें. यही मैं खुद से कहता हूं. अगर कोई मुझसे इस बारे में बात करता है, तो मैं यही कहता हूं कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना है. लेकिन मैं ये भी कहता हूं कि अगर मैं काम कर सकता हूं, तो क्यों नहीं? मैंने अपना पूरा करियर इसी लाइन पर आधारित रहकर किया है. कई लोगों ने मुझे कहा है कि मैं कंटेंट-बेस्ड फिल्में न करूं, लेकिन मैं इसे छोड़ना नहीं चाहता. मैं अलग-अलग तरह की फिल्मों पर काम करना जारी रखना चाहता हूं.
स्पेशल अपीयरेंस वाले रोल्स (सिंघम अगेन और स्त्री 2) को छोड़ दें तो अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्में सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में... सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. अक्षय की सरफिरा तमिल हिट फिल्म सुरारई पोत्रू की हिंदी अडेप्टेशन थी. इसका हिट न हो पाना अक्षय के लिए भी शॉकिंग था लेकिन वो आज भी इसे अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक मानते हैं.
वीर पहाड़िया का डेब्यू
स्काई फोर्स में अक्षय न्यूकमर एक्टर वीर पहाड़िया संग काम कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा- इस फिल्म में उनकी जरूरत थी और उन्हें ये भूमिका मिल गई. और यही सबसे जरूरी बात है. हमें फिल्म के लिए ईमानदार रहना चाहिए. अगर फिल्म को किसी नए इंसान की जरूरत है, तो क्यों नहीं? मुझे स्टोरीलाइन पसंद है और इसीलिए मैंने इसमें हिस्सा लिया. ये इस बारे में नहीं है कि मेरी भूमिका क्या है या मेरी भूमिका उनसे बड़ी है या नहीं. फिल्म अच्छी है.
aajtak.in