पूरी दुनिया ने सोमवार को कारगिल विजय दिवस मनाया. इस मौके पर लोगों ने फॉजियों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कीं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी खास अंदाज में सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी. एक्टर अजय देवगन ने ट्विटर पर खुद की एक कविता अर्पित की, जिसे सुनकर अक्षय कुमार थोड़े भावुक हो गए. अजय देवगन की कविता का नाम था, सिपाही.
अक्षय हुए इमोशनल
अजय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "भारतीय ब्रेव हार्ट्स को दिल से श्रद्धांजलि, #Sipahi." फैन्स ने जब अजय की यह कविता देखी और सुनी तो वह काफी इमोशनल हो गए. इनके साथ ही अक्षय कुमार ने अजय देवगन की पोस्ट की री-ट्वीट करते हुए अपने दिल की बात रखी. अक्षय ने लिखा, "रियल लाइफ में जब बात आती है इमोशन्स को एक्स्प्रेस करने की तो मैं उसमें थोड़ा अनाड़ी हूं, लेकिन इस कविता ने मेरी आंखों में आंसूं ला दिए. अजय देवगन, मुझे नहीं पता था कि तुम्हारे अंदर एक शानदार पोएट छिपा है. किस-किस बात पर दिल जीतोगे यार?"
अक्षय कुमार ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक और ट्वीट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, "उन सिपाहियों को याद कर रहा हूं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी है. मैं सभी हीरोज को सैल्यूट करता हूं, आप हैं तो हम हैं #KargilVijayDiwas."
'सिंगम 3' में दिखेंगे टीवी के धृतराष्ट्र अनूप सिंह, शेयर किया अनुभव
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय और अजय दोनों ही काफी व्यस्त चल रहे हैं. दोनों के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं. अजय जल्द ही फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाले हैं जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक ने संभाला है. इस फिल्म में अजय देवगन एक आईएएफ स्वाड्रन लीडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसमें सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी मुख्य किरदार में हैं. नोरा फतेही, शरद केलकर और एमी विर्क भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगे.
aajtak.in