अजय देवगन ने शेयर किया मैदान का नया पोस्टर, दशहरे पर रिलीज होगी फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराई जानकारी के मुताबिक बाकी फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू कर दी जाएगी. फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल अप्रैल 2021 में पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
मैदान का पोस्टर मैदान का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान की नई रिलीज डेट का ऐलान आज कर दिया गया है. ये फिल्म अब 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म को दशहरे के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है. जहां तक इसकी शूटिंग का सवाल है तो फिल्म की तकरीबन 65 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है और बाकी का शूट कोरोना के चलते टल गया था जिसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराई जानकारी के मुताबिक बाकी फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू कर दी जाएगी. फिल्म का आखिरी शूटिंग शेड्यूल अप्रैल 2021 में पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है. अमित रवींद्रनाथ शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के वीएफएक्स पर काम जारी है और इसे लंदन, कनाडा और लॉस एंजेलिस में पूरा किया जा रहा है.

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे और उनके अलावा इसमें प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रानिल घोष काम करते नजर आएंगे. बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुनवा जॉय सेनगुप्ता के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का नया पोस्टर शेयर किए जाने के साथ अजय देवगन ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है. पोस्ट को खूब लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की कई फिल्में रिलीज के लिए एक के बाद एक कतार में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया, द बिग बुल, आरआरआर, सूर्यवंशी, मैदान, मेडे और त्रिभंगा आने वाले वक्त में रिलीज होनी हैं. फिल्म पहले 13 अगस्त को रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा. फिल्म मैदान में अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement