अजय देवगन ला रहे कॉमेडी ड्रामा फिल्म, नाम होगा गोबर, जानें डिटेल्स

अजय और सिद्धार्थ, दोनों दिग्गजों ने मिलकर अपने इस नए कॉलेब्रेशन की घोषणा की है. इस आगामी फिल्म को प्रसिद्ध विज्ञापन फिल्म निर्माता सबल शेखावत द्वारा निर्देशित किया जाएगा और इसे सबल शेखावत और सम्भित मिश्रा द्वारा लिखा गया है.

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर मिलकर एक कॉमेडी ड्रामा लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम गोबर रखा गया है. अजय देवगन फिल्म्स और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की तैयारी हो रही है. साथ ही उसकी कहानी में ताजगी और अनोखापन भी होगा. 

अजय और सिद्धार्थ, दोनों दिग्गजों ने मिलकर अपने इस नए कॉलेब्रेशन की घोषणा की है. इस आगामी फिल्म को प्रसिद्ध विज्ञापन फिल्म निर्माता सबल शेखावत द्वारा निर्देशित किया जाएगा और इसे सबल शेखावत और सम्भित मिश्रा द्वारा लिखा गया है.

Advertisement

ये होगी फिल्म की कहानी 

फिल्म गोबर, 1990 के दौरान की कहानी है. यह फिल्म एक मनोरंजक व्यंग्य है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी, जहां एक अज्ञात पशुओं को प्रेम करने वाला पशु चिकित्सक को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हुए एक ऐसे व्यक्ति की खुश करने वाली और हास्यास्पद बहादुरी की यात्रा पर आधारित कॉमेडी है.

अजय देवगन ने गोबर के बारे में क्या कहा?

इसे लेकर अजय देवगन का कहना है, "गोबर की कहानी बहुत ही अनोखी, अद्भुत, मजेदार और मनोरंजक फिल्म है. मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करेगी. हमें पूरा भरोसा है कि हम जैसा चाहते हैं यह फिल्म वैसा ही प्रभाव डालेगी. हम चाहते हैं कि दर्शक हंसें, आराम करें, थोड़ा सोचें और साथ ही साथ आनंद भी लें. सिद्धार्थ कॉन्टेंट निर्माण और फिल्म निर्माण में जो मानक देखते हैं, वह इस कॉलेब्रेशन को बहुत रोमांचक बनाता है.”

Advertisement

सिद्धार्थ रॉय कपूर को है भरोसा

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, "गोबर एक साधारण व्यक्ति की वीरता की कहानी को दर्शाता है, जो हंसी के ठहाको के साथ भ्रष्टाचार का सामना करता है और यह संदेश पहुंचाता है कि आम आदमी बहुत शक्तिशाली होता है. यह फिल्म इसलिए मनोरंजक और अद्भुत है क्योंकि यह एक सिचुएशनल कॉमेडी है और भ्रष्टाचार के आंतरिक दुनिया का खुलासा करती है. मैं अजय के कलात्मक चुनावों का तहे दिल से सम्मान करता हूं. मैं अजय और अजय देवगन फिल्म्स की टीम के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं क्योंकि वे इस फिल्म में जान डालेंगे."

सबल लिखने जा रहे गोबर की स्क्रिप्ट

निर्देशक-लेखक सबल शेखावत कहते हैं, ''गोबर एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को 90 के दशक के आकर्षक दिनों और छोटे शहर में रहनेवाले लोगों के सरल जीवन की ओर ले जाएगी. मैंने यह कहानी सच्ची घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिखी है. इस फिल्म का केंद्र एक पशु चिकित्सक है, जिसे जानवरों और गायों से बेहद लगाव है. मैं अजय और सिड जैसे दो सम्मानित निर्माताओं का आभारी हूं और खुश हूं कि उन्होंने मेरे नजरिए पर विश्वास दिखाया और कहानी को पेश करने के लिए एक सराहनीय कैनवास दिया. दोनों ही प्रोडक्शन हाउस ने बहुत ही बेहतरीन सिनेमा दिए हैं और मुझे उम्मीद है कि मेरा निर्देशन भी उतना ही बेहतरीन होगा, बतौर निर्देशक मैं बेहद उत्साहित हूं."

Advertisement

रॉय कपूर फिल्म्स और अजय देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित गोबर साल के अंत में रिलीज करने के लिए तय किया गया है. फिलहाल इस कॉमेडी-ड्रामा के लिए लीड एक्टर की कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement