फिल्म भुज के गाने भाई-भाई पर विवाद, क्रेडिट नहीं दिए जाने से नाराज सिंंगर

गुजरात में भाई भाई फेम के तौर पर फेमस अरविंद वेगडा ने अजय देवगन की फिल्म भुज के गाने भाई भाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया में हाल ही में रिलीज किए गए इस फिल्म के गाने में संजय दत ने भूमिका अदा की है. जाने माने गायक अरविंद वेगडा ने बॉलीवुड फिल्म में बिना अनुमति उनका गाना इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
अरविंद वेगडा-संजय दत्त अरविंद वेगडा-संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • भुज के गाने भाई भाई पर विवाद
  • गाने में क्रेडिट ना देने से नाराज सिंगर
  • सोशल मीडिया पर मिला लोगों का सपोर्ट

अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया 13 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. भुज को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जा रहा है. लेकिन फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले विवादों से घिर गई है. फिल्म भुज के गाने भाई भाई को लेकर स्थानीय कलाकर ने कॉपीराइट का मामला खड़ा किया है.

भुज के गाने भाई भाई पर विवाद

Advertisement

गुजरात में भाई भाई फेम के तौर पर फेमस अरविंद वेगडा ने अजय देवगन की फिल्म भुज के गाने भाई भाई को लेकर सवाल खड़े किए हैं. सोशल मीडिया में हाल ही में रिलीज किए गए इस फिल्म के गाने में संजय दत ने भूमिका अदा की है. जाने माने गायक अरविंद वेगडा ने बॉलीवुड फिल्म में बिना अनुमति उनका गाना इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. साथ ही क्रेडिट ना दिए जाने पर नाराजगी जताई है.

करीना कपूर खान के शौक भी हैं रॉयल, iPhone 12 Pro फोन करती हैं यूज, लाखों में है कीमत
 

अरविंद वेगडा ने ट्वीट कर लिखा- टी-सीरीज में क्षेत्रीय कलाकारों और प्रेरणा को स्वीकार करने की हिम्मत और कर्टसी होनी चाहिए, जिन्होंने ओरिजनल गाने को मिक्सिंग करने से ज्यादा योगदान दिया है. शर्मनाक. अरविंद वेगडा ने अपने ट्वीट में टी सीरीज, डिज्नी प्लस वीआईपी, गणेश आचार्य को टैग किया है. सोशल मीडिया पर फैंस अरविंद वेगडा के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए उनके लिए इंसाफ मांग रहे हैं.

Advertisement

करण जहर के शो Bigg Boss OTT के लिए Shamita Shetty को किया गया अप्रोच?
 

बात करें फिल्म भुज की तो इसें अजय देवगन लीड रोल में हैं. फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर भी अहम रोल में दिखेंगे. इस वॉर ड्रामा मूवी को अभिषेक Dudhaiya ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 1971 के इंडो पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement