जब पर्दे पर दिखा एड्स के मरीज का दर्द, सलमान- शिल्पा ने निभाया लीड रोल

कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि 'फिर मिलेंगे' के इस रोल के लिए शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान को राजी किया था. शिल्पा ने सलमान खान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और कहा कि कोई एक्टर ये फिल्म लेने के राजी नहीं हो रहा है.

Advertisement
सलमान खान और शिल्पा शेट्टी सलमान खान और शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

1 दिसंबर को पूरा विश्व एड्स दिवस के तौर पर मनाता है. समाज का आइना बनकर हकीकत को पर्दे पर परिलक्षित करने वाला भारतीय सिनेमा एड्स की तकलीफ को भी कई बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखा चुका है. एड्स दिवस के दिन हम आपको बताने जा रहे हैं सलमान खान स्टारर उस फिल्म के बारे में जिसमें उन्होंने एड्स पेशेंट का किरदार निभाया था.

Advertisement

इस फिल्म का नाम था 'फिर मिलेंगे'. साल 2004 में रिलीज हुई ये फिल्म अमेरिकन भाषा की फिल्म 'Philadelphia' से प्रेरित है. फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया था. इसमें सुपरस्टार सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म की कहानी तमन्ना साहनी (शिल्पा शेट्टी) के बारे में है. तमन्ना को उसकी नौकरी से निकाल दिया जाता है जब उसके बॉस को पता चलता है कि वह एक HIV पॉजिटिव शख्स से प्यार करती है.

देखें: आजतक LIVE TV 

शिल्पा के कहने पर सलमान हुए राजी 

कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि 'फिर मिलेंगे' के इस रोल के लिए शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान को राजी किया था. शिल्पा ने सलमान खान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई और कहा कि कोई एक्टर ये फिल्म लेने के राजी नहीं हो रहा है. फिल्म उस दौर में रिलीज हुई थी जब HIV AIDS को लेकर काफी वहम और डर फैला हुआ था. लोग इस बारे में बहुत ज्यादा जागरुक नहीं थे और सलमान खान ने रेवती का कॉन्फिडेंस देखकर फिल्म साइन कर ली थी.

Advertisement

फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह नौकरी से निकाले जाने के बाद शिल्पा का किरदार अपने एम्पलॉयर के खिलाफ केस कर देती हैं. इसके बाद तरुण आनंद यानि अभिषेक बच्चन ये केस ले लेते हैं जो कि हाई कोर्ट तक जाता है.

बता दें कि फिर मिलेंगे के अलावा माय ब्रदर… निखिल (2005), 68 पेजेज (2007), दस कहानियां – जाहिर (2007), निदान (2000), प्यार में कभी-कभी (1999), AIDS जागो (2007) जैसी फिल्मों में भी एड्स के मरीजों से जुड़ी कहानियां सुनाई जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement