कोराना का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी कोरोना का साया छाया हुआ है. कई फिल्मी सितारे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर जैसे बड़े सेलेब्स के बाद अब एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं.
शिल्पा शिरोडकर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कोरोना से इंफेक्टेड होने की जानकारी साझा की है. शिल्पा ने अपनी पोस्ट में बताया है कि 4 दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बता दें कि शिल्पा पहली ऐसी इंडियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाई थी. उन्होंने जनवरी के महीने में ही वैक्सीन लगवा ली थी.
हनीमून पर Shraddha Arya के बिकिनी पोज को पति ने किया रीक्रिएट, शॉर्ट्स पहनकर पूल किनारे यूं दिया पोज
कैसा रहा Sushmita Sen का साल 2021? एक्ट्रेस ने खट्टे मीठे पलों के साथ फैंस का किया शुक्रिया
शिल्पा ने फैंस को दी सुरक्षित रहने की सलाह
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में फैंस को सुरक्षित रहने और वैक्सीन लगवाने की भी सलाह दी है. शिल्पा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- आप सभी सुरक्षित रहें. वैक्सीन लगवाएं और सभी नियमों का पालन करें. आपकी सरकार को पता है कि आपके लिए क्या बेस्ट है. बहुत सारा प्यार. बता दें कि शिल्पा हम, खुदा गवाह और आंखें जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह अपनी फैमिली संग दुबई में रह रही हैं.
वहीं बीते दिन बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर भी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स एक के बाद एक कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में फैंस अपने फेवरेट स्टार्स के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
aajtak.in