बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने परिवार संग तस्वीरें शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपने पति श्रीराम नैने संग एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में देखा जा सकता है इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस पोस्ट में कपल कैमरे की ओर पोज देते दिख रहे हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "अपनों को हमेशा अपने करीब रखो."
माधुरी ने शेयर की थ्रोबैक पिक्चर
फोटो में देखा जा सकता है दोनों ने एक दूसरे को हग किया हुआ है. आउटफिट की बात करें तो माधुरी ने फुल स्लीव टॉप के साथ डांगरी पहनी हुई है, वहीं आउटफिट को मैच करते हुए एक्ट्रेस ने व्हाइट शूज पहने हैं. आप देख सकते हैं उन्होंने एक चश्मा भी पहना है. वहीं उनके पति श्रीराम नैने ने शर्ट के ऊपर नेवी ब्लू स्वेटर पहना हुआ है, अपने कपड़ों को उन्होंने शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर के साथ टीम उप किया है.
उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. अर्जुन बिजलानी ने दोनों की फोटो पर कमेंट करते हुए क्यूट बताया. एक फैन ने लिखा, "मैम आप दोनों साथ में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं." दूसरे ने लिखा, "खूबसूरत कपल." इसके अलावा एक ने लिखा, "बेस्ट जोड़ी." इस फोटो पर बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
माधुरी ने की वैक्सीन लगवाने की अपील
वहीं, माधुरी दीक्षित कोरोना वैक्सीन की दूसरा टीका लगवाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उन्होंने मास्क लगाया हुआ है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"मैंने आज दूसरा जैब ले लिया है. मैं सभी से प्रार्थना करती हूं कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवालें जैसे ही उपलब्ध होती है." इसके साथ उन्होंने हैशटैग स्टे होम स्टे शेफ भी लिखा है.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
आपको बता दें माधुरी दीक्षित कुछ दिनों के लिए टीवी के पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' से ब्रेक ले रही हैं. हाल में उन्होंने कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया है. टीका लगवाने के बाद वह घर में ही रहेंगी. वह घर में रहकर अपनी इम्युनिटी को बढ़ाएंगी और वर्कआउट करेंगी. मालूम हो शो में माधुरी के साथ धर्मेश और तुषार कालिया बतौर जज हिस्सा लेते हैं. लेकिन माधुरी के जाने के बाद सोनू सूद उनकी कमी पूरी करेंगे.
aajtak.in