आलिया को पसंद आई फिल्म 'आवेशम', एक्टर फहद के साथ काम करने की जताई इच्छा

मलयालम सिनेमा के सुपर पॉपुलर अभिनेता फहद फाजिल को पुष्पा, आवेशम जैसी बड़ी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक्टर फहद फाजिल के साथ काम करने की इच्छा जताई हैं. 

Advertisement
एक्टर फहद फाजिल और आलिया भट्ट एक्टर फहद फाजिल और आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

मलयालम सिनेमा के सुपर पॉपुलर अभिनेता फहद फाजिल को पुष्पा, आवेशम जैसी बड़ी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. फहद एक बेहतरीन अभिनेता हैं. उनके काम की तारीफ अब हिंदी सिनेमा में भी होने लगी है. इसी कड़ी में बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक्टर फहद फाजिल के साथ काम करने की इच्छा जताई हैं. 

गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने फ्रांस में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था. वहां उन्होंने ब्रूट इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि वह किसी दिन फहद फाजिल के साथ काम करना पसंद करेंगी.

Advertisement

आलिया भट्ट ने की फहद की तारीफ
आलिया भट्ट से पूछा गया कि वो भविष्य में किस एक्टर के साथ काम करना पसंद करेगी? आलिया ने कहा कि 'बहुत सारे एक्टर हैं और उनमें बहुत टैलेंट है. मुझे 'डार्लिंग्स' मे एक्टर रोशन मैथ्यू के साथ काम करने का मौका मिला. जो एक बेहतरीन अभिनेता हैं, जिन्होंने मलयालम में बहुत सारी फिल्में की हैं. लेकिन, अब वह हिंदी में भी धूम मचा रहे हैं.

आलिया ने इसके बाद कहा कि 'आवेशम' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और उन्हें फहद की एक्टिंग काफी पसंद आई थी. उन्होंने कहा कि फहद फाजिल एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके काम की मैं तारीफ करती हूं. वो एक शानदार एक्टर हैं. 'आवेशम' मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसलिए मैं किसी दिन उनके साथ काम करना पसंद करूंगी.'

Advertisement

फहद जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगे
वहीं बता दें कि फहाद जल्द ही फिल्म 'द इडियट ऑफ इस्तांबुल' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इस बात की जानकारी खुद डायरेक्टर इम्तियाज अली ने दी है. जानकारी ये भी पता चली है कि इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम पहले ही शुरू हो गया है. हालांकि लीड एक्ट्रेस कौन होगी इस बारें में अभी कोई अपडेट नहीं आया है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया को आखिरी बार 2024 की फिल्म जिगरा में देखा गया था. अब वे यशराज की फिल्म अल्फा में काम कर रही हैं. इसके साथ ही  साथ ही संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. वहीं फहद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पुष्पा 2: द रूल और आवेशम में देखा गया था. दोनों ही फिल्में सुपरहिट हुई थी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement