बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को फैमिली मैन कहा जाता है. उन्होंने खुद तो अभी तक शादी नहीं की लेकिन अपने परिवार के हर एक सदस्य संग उनका खास लगाव है. सलमान अपने पिता की काफी रिस्पेक्ट करते हैं और अपनी मां का भी खासा ख्याल रखते हैं. सलमान कई मौकों पर मां संग फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. मगर ये तो जरूरी नहीं है कि मां संग फोटो किसी खास मौके पर ही शेयर की जाए. हाल ही में सलमान खान ने यूंही अपनी मां संग एक फोटो शेयर की है और इस फोटो की सिम्पलिसिटी ही इसकी खासियत है.
मां संग सुकून के पल बिता रहे सलमान
कहा जाता है कि मां की गोद में जन्नत होती है. खुद सलमान खान भी इस बात से पूरी तरह से इत्तेफाक रखते हैं. हाल ही में सलमान ने इंस्टाग्राम पर मां संग अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर की है. फोटो में सलमान अपनी मां की गोद में लेटे नजर आ रहे हैं. सलमान ग्रीन टी-शर्ट में हैं जबकी उनकी मां सुशीला सलवार-सूट में पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में ममता झलक रही है, मां-बेटे का प्यार झलक रहा है और एक खूबसूरत रिश्ते की महक ऑडियंस तक पहुंच रही है.
सलमान को ये तस्वीर शेयर किए हुए सिर्फ एक घंटा ही हुआ और इसे 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. सलमान ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'मां की गोद... जन्नत.' फोटो पर सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन्स आ रहे हैं. फैंस को सलमान की ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है. हाल ही में सलमान ने लिजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर के निधन पर उनके साथ की एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- 'हमारी नाइटएंगल, आपको हमेशा मिस किया जाएगा. मगर आपकी आवाज हमारे साथ हमेशा रहेगी. ... #RIPLataji.'
3 बार हुए तैयार, फिर भी Lata Mangeshkar को अंतिम विदाई देने नहीं गए Dharmendra, जानें क्यों?
शाहरुख की फिल्म में आएंगे नजर
सलमान खान का शो बिग बॉस हाल ही में खत्म हुआ है. सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश रहीं. इसके अलावा वे पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर भी सुर्खियों में हैं. टाइगर 3 में उनके अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म के कई सारे शेड्यूल्स की शूटिंग हो चुकी है मगर अभी फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इसके अलावा सलमान के पास कुछ फिल्मों में कैमियो रोल्स हैं जिसमें एक शाहरुख खान की फिल्म पठान भी है.
aajtak.in