एक्टर रणवीर सिंह ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. वो एस शंकर के साथ काम करने जा रहे हैं. तमिल फिल्म Anniyan के हिंदी रीमेक में दोनों साथ काम करेंगे. रणवीर ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की. रणवीर ने शंकर और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा के साथ फोटो भी शेयर की.
रणवीर ने फोटो शेयर कर लिखा ये
रणवीर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे ये अनाउंस करते हुए गर्व है कि मेरा कोलबोरेशन शंकर के साथ हो रहा है. 🎥💫 फिल्म को दिग्गज प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा प्रोड्यूस कर हे हैं.
इस बारे में बात करते हुए रणवीर ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से कहा- शंकर सर के साथ इस अवसर को पाकर मैं बहुत आभारी हूं. वो शानदार हैं. मेरी हमेशा से इच्छा थी कि मैं उनके साथ काम करूं. Anniyan मैं उनके साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है.
Anniyan की बात करें तो ये एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर, एक्शन ड्रामा है. इस में विक्रम लीड रोल में थे.
ये हैं रणवीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
रणवीर सिंह की फिल्म 83 लंबे से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. रणवीर की ये फिल्म 2020 में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है. इस फिल्म में रणवीर की पत्नी दीपिका भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा वो फिल्म जयेशभाई जोरदार और सर्कस में नजर आएंगे.
aajtak.in