नेपोटिज्म पर बोले एक्टर पंकज त्रिपाठी- मुझे कभी इससे फर्क नहीं पड़ा

हालिया इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया अपने करियर के संघर्ष के बारे में. इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर भी अपनी राय रखी.

Advertisement
पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पंकज त्रिपाठी डेढ़ दशक से हैं मगर उन्हें सफलता कुछ सालों के अंदर ही मिली है. आज एक्टर की फॉलोइंग तगड़ी है और उनकी छोटी सी परफॉर्मेंस भी लोगों को काफी प्रभावित करती है. मगर एक्टर को ये सफलता एक या दो साल में नहीं मिली. उन्होंने इसके लिए पूरे 8 साल संघर्ष किया तब जाकर एक्टर को इंडस्ट्री में पहचान मिली. हालिया इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया अपने करियर के संघर्ष के बारे में. इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर भी अपनी राय दी. 

Advertisement

पंकज त्रिपाठी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया- नैपोटिज्म मेरे लिए कभी चिंता का विषय नहीं रहा. मैंने हमेशा अपने क्राफ्ट पर काम करने की कोशिश की. लोगों को लगता है कि मैं झूठ बोल रहा हूं मगर ये सच है. मुझे कभी भी इंडस्ट्री में किसी चीज से अनकन्फरटेबल महसूस नहीं हुआ. मगर जो मैंने महसूस किया है वो मेरा अनुभव है और वही मेरी सच्चाई भी. मैंने भी इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए बहुत संघर्ष किया है. फिल्मों में रोल्स पाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. 8 साल के लंबे संघर्ष के बाद मुझे इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. 

नेपोटिज्म पर बात करते हुए पंकज ने कहा- मैंने अपने करियर के दौरान नेपोटिज्म को लेकर कभी भी असहज महसूस नहीं किया. मैं ये मानता हूं कि इसकी वजह से आउटसाइडर्स को काफी संघर्ष करना पड़ता है और मैंने ऐसे इन्सिडेंट देखे भी हैं. स्टार किड के लिए काम पाना आसान होता है क्योंकि उनकी फैमिली पहले ही इंडस्ट्री में सक्रिय रहती है. मुझे इतनी आसानी से काम नहीं मिला. मगर कोई मुझे आगे बढ़ने से रोक भी नहीं पाया. बस जरूरत टैलेंट की होती है. मायने टैलेंट रखता है. आजकल की ऑडिएंस काफी समझदार है. उन्हें पता है कि कौन टैलेंटेड है कौन नहीं. 

Advertisement

83 में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी हाल ही में जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में नजर आए. अब वे रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विनिंग टीम पर आधारित है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement