मकरंद देशपांडे एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और कला के दम पर ही इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. वे फिल्मों से ज्यादा थियेटर आर्टिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं. हाल ही मे उन्होंने 'बलात्कार: प्लीज स्टॉप इट' नाम से एक प्ले का प्रीमियर किया. बलात्कार पर चिंता जाहिर करते हुए मकरंद देशपांडे ने अपने एक पुराने अनुभव को भी साझा किया.
मकरंद ने बताया 90 के दशक का किस्सा
एक्टर ने अपनी ही एक फिल्म के सीन का जिक्र करते हुए बताया कि 90 के दशक में उन्होंने अंत फिल्म में एक रेप सीन शूट किया था. उस सीन के बाद उनसे उस सीन का अनुभव पूछा गया. मकरंद ने बताया कि कुछ लोग जो शूटिंग देखने आए थे, उन्होंने सवाल किया कि ये रेप सीन शूट कर के उन्हे मजा आया कि नहीं. उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा?
मकरंद ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे इससे घिनौना कुछ नहीं लगा, क्या आप उस हिरोइन से पूछ सकते हैं कि आपको कैसा लगा? मकरंद ने आगे कहा - 'मुझे लगता है ऐसे लोग एंजॉय करते हैं ऐसे जघन्य अपराधों को'.
आपको बता दें कि अंत फिल्म साल 1994 में आई थी और इस संजय खन्ना ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में मकरंद मेन विलेन के रूप में थे, जो कॉलेज प्रिंसिपल की बेची का बलात्कार करता है और उसका इलजाम लड़की के मंगेतर पर लगा देता है. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सोमी अली, आलोक नाथ और परश रावल जैसे सरीखे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे. अंत को उस साल बेस्ट एक्शन फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
मकरंद देशपांडे फिलहाल प्ले बलात्कार: प्लीज स्टॉप इट पर काम कर रहे हैं. मकरंद मानते है ऐसी फिल्में और नाटक बनते रहने चाहिए जिनसे देश जागरुक हो सके.
aajtak.in