कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका को नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ में खरीदा!

जहां एक तरफ सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स का ध्यान सिनेमाघरों की तरफ फिर से गया है और उन्होंने अपनी फिल्म राधे को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की है वहीं दूसरी तरफ राइजिंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका को नेटफ्लिक्स ने भारी भरकम रकम में खरीदा है.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन के बाद से सभी सिनेमाघरों पर ताला लग गया था इस उम्मीद से कि सब कुछ फिर से ठीक हो जाएगा. वक्त बीता, लॉकडाउन खत्म हुआ मगर सिनेमाघरों के लिए राहत टुकड़ों में मिलनी शुरू हुई. 50 प्रतिशत ऑडिएंस की मौजूदगी के साथ सिनेमाघरों को फिर से खोला गया मगर कोई खास फायदा नहीं हुआ.

इसी बीच OTT प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक फिल्में पहुंचने लगीं. अब सब कुछ धीरे-धीरे पटरी पर आ तो रहा है मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों तक मनोरंजन पहुंचाने का काम आसान कर दिया है और दर्शकों को ये प्लेटफॉर्म रास भी आ रहा है. जहां एक तरफ सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स का ध्यान सिनेमाघरों की तरफ फिर से गया है और उन्होंने अपनी फिल्म राधे को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की है वहीं दूसरी तरफ राइजिंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका को नेटफ्लिक्स ने भारी भरकम रकम में खरीदा है. 

Advertisement

करीबी सूत्रों की मानें तो कार्तिक आर्यन की धमाका को नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपए में खरीदा है जो एक बड़ी अमाउंट है. सूत्रों के मुताबिक- धमाका साल 2021 में कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स भी इस डील को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म को जून 2021 में रिलीज किया जा सकता है. कुछ दिनों में फिल्म की डील को लेकर पेपरवर्क्स पूरे कर लिए जाएंगे. बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर, 2020 को अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जिसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन के फैन्स के बीच में उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं कार्तिक आर्यन

फिल्म से उनका लुक भी फैन्स को बहुत पसंद आया था. कार्तिक आर्यन ने दिसंबर, 2020 को राम माधवानी की इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो महज 10 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर दी गई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन अर्जुन पाठक के रोल में नजर आएंगे जो एक पत्रकार है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म दोस्ताना 2 का हिस्सा होंगे. साथ ही वे अनीज बाज्मी की फिल्म भूलभुलैया 2 में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement