एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

खबरों के मुताबिक, तारिक शाह लम्बे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था. तारिक के निधन की खबर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, ''एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह का आज सुबह मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कड़वा सच और जन्म कुंडली के लिए जाना जाता था. वह एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे. भगवान उन्हें शांति दे.''

Advertisement
तारिक शाह तारिक शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. एक्टर और डायरेक्टर तारिक शाह का निधन हो गया है. तारिक ने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. तारिक शाह, एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे और धारावाहिक कड़वा सच और फिल्म जनम कुंडली से उन्हें फेम मिला था.

खबरों के मुताबिक, तारिक शाह लम्बे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था. तारिक के निधन की खबर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, ''एक्टर-डायरेक्टर तारिक शाह का आज सुबह मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कड़वा सच और जन्म कुंडली के लिए जाना जाता था. वह एक्ट्रेस शोमा आनंद के पति थे. भगवान उन्हें शांति दे.''

Advertisement

इन फिल्मों और शोज में किया था काम

बता दें कि तारिक शाह बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे. 1990 में उन्होंने 'बहार आने तक' नाम की फिल्म बनाई थी, जिसे गुलशन कुमार ने प्रड्यूस किया था. इस फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा तारिक शाह ने इसमें एक्टिंग भी की थी. न सिर्फ फिल्म हिट रही, बल्कि इसे गाने भी सुपरहिट रहे थे. 'बहार आने तक' में तारिक शाह के अलावा, रूपा गांगुली, सुमित सहगल, मुनमुन सेन और नवीन निश्चल जैसे कलाकार थे.

इस फिल्म के अलावा तारिक शाह ने 'जन्म कुंडली' समेत कुछ और फिल्में और टीवी सीरियल बनाए, जिन्हें काफी पसंद किया गया था. 'कड़वा सच' टीवी के जरिए तारिक शाह ने समाज की बुराइयों को उजागर करने की कोशिश की थी. इसके अलावा उन्हें मुंबई सेंट्रल, एहसास, गुमनाम है कोई जैसी फिल्मों में देखा गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement