अनुपम-किरण की शादी को हुए 36 साल, एक्टर ने शेयर की वेडिंग फोटोज

कई स्टार्स उन्हें विश कर रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा अनुपम को विश करते हुए लिखा- आप दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी. इस पर अनुपम खेर ने रिप्लाई करते हुए थैंक्स कहा है. जुगल हंसराज, सोनी राजदान ने भी विश किया.

Advertisement
अनुपम और किरण खेर अनुपम और किरण खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • अनुपम खेर ने पत्नी किरण को किया विश
  • अनुपम ने शेयर की वेडिंग फोटोज
  • सोशल मीडिया पर वायरल हैं तस्वीरें

एक्टर अनुपम खेर गुरुवार को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं. उनकी शादी को 36 साल हो गए हैं. अनुपम ने पत्नी किरण खेर को सोशल मीडिया पर विश किया है. एक्टर ने शादी की अनदेखी फोटोज भी शेयर की हैं. 
 
अनुपम ने फोटोज को दिया ये कैप्शन
फोटोज शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा- हैप्पी 36वीं वेडिंग एनिवर्सरी डियर किरण. ये एक सभी इमोशनंस हंसी, आंसू, बहस, शेयरिंग, दोस्ती, प्यार और साथ की जर्नी है. इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में रंगों के सभी शेड्स हैं. सुरक्षित और स्वस्थ रहें. हमेशा प्यार और प्रार्थना किरण. #Anniversary #Life #Love.

Advertisement

कई स्टार्स उन्हें विश कर रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अनुपम को विश करते हुए लिखा- आप दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी. इस पर अनुपम खेर ने रिप्लाई करते हुए थैंक्स कहा है. जुगल हंसराज, सोनी राजदान ने भी विश किया.
 
अनुपम और किरण की बात करें तो वो 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी. किरण से अनुपम की ये दूसरी शादी है. किरण और अनुपम खेर की लव स्टोरी काफी फिल्मी है. 


जेल में पति राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी बोलीं- हर मोमेंट को एन्जॉय करना चाहिए

Bigg Boss OTT: तलाक के बाद कितना टूट गए थे राकेश, शमिता शेट्टी को बताया दिल का हाल

अनुपम से पहले किरण की शादी गौतम बैरी संग हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा सिकंदर भी हुआ. अनुपम ने सिकंदर खेर को बिल्कुल अपने बच्चे की तरह पाला है. उन्हें अपना नाम दिया है. दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है. सिकंदर ने भी अपने पेरेंट्स (अनुपम और किरण) को शादी की सालगिरह विश की है.  

Advertisement

बता दें कि अनुपम इन दिनों अमेरिका में हैं. वो वहां अपकमिंग फिल्म शिव शास्त्री बड़बोला की शूटिंग कर रहे हैं. Ajayan  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement