एक्टर अजय देवगन कॉमेडी और एक्शन जॉनर के लिए जाने जाते हैं. अजय ने हाल ही में अपनी नई कॉमेडी फिल्म की अनाउंसमेंट की है. फिल्म का नाम है थैंक गॉड. फिल्म 21 जनवरी से फ्लोर पर जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं अजय की उन कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया.
दे दे प्यार दे
दे दे प्यार दे को फैंस से खूब प्यार मिला था. फिल्म की कहानी में एक आदमी अपने से आधी उम्र की लड़की से प्यार कर बैठता है. फिल्म में अजय के साथ रकुल प्रीत और तबु लीड रोल में थीं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 103.64 करोड़ है.
टोटल धमाल
धमाल सीरीज की सभी फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. टोटल धमाल को भी फैंस ने पसंद किया. फिल्म में अजय के अलावा अनिल कपूर, माधुकी दीक्षित, रितेश देशमुख, जॉनी लिवर, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा और अरशद वारसी जैसे सितारे थे. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 154.23 करोड़ है.
गोलमाल अगेन
रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी को फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. गोलमाल अगेन चौथी सक्सेसफुल सीरीज है. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 205.69 करोड़ है. मूवी ने 311 करोड़ वर्ल्ड वाइड कमाए.
एक्शन जैक्शन
एक्शन जैक्शन में अजय देवगन डबल रोल में थे. सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम भी अहम रोल में थीं. प्रभु देवा ने इसे डायरेक्ट किया. फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लाइफटाइम 57.78 करोड़ था.
हिम्मतवाला
हिम्मतवाला 1983 की फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. साजिद खान ने इसे डायरेक्ट किया. अजय के अपोजिट रोल में तमन्ना थीं. मूवी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 47.45 करोड़ था.
सन ऑफ सरदार
सन ऑफ सरदार को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की स्टोरी लाइन को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 105.03 करोड़ था.
बोल बच्चन
रोहित शेट्टी डायरेक्टेड इस फिल्म को भी फैंस काफी सराहा. फिल्म में अजय के साथ-साथ प्राची देसाई, अभिषेक बच्चन और असिन लीड रोल में. फिल्म ने 102.94 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया.
रास्कल्स
ब्लैक कॉमोडी फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया. इसमें संजय दत्त, अजय देवगन, कंगना रनौत और लीजा हेडेन लीड रोल में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया. मूवी का लाइफ टाइम कलेक्शन 32.60 करोड़ था.
गोलमाल 3
गोलमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म गोलमाल 3 में करीना कपूर, अरशद वारसी,तुषार कपूर,कुणाल खेमू, श्रेयश तलपड़े, जॉनी लीवर,रत्ना पाठक और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारे थे. मूवी हिट साबित हुई थी. फिल्म ने 106.34 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया.
हम किसी से कम नहीं
हम किसी से कम नहीं को डेबिड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अजय के साथ संजय दत्त, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे थे. फिल्म ने महज 19 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया.
aajtak.in