वेब सीरीज 'अभय 2' में साइको किलर का किरदार निभाने वाली बिदिता बाग पिछले 10 सालों से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं. बिदिता ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, इसके बाद वो बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से होती हुई बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आईं. जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार रोल प्ले किए.
बिदिता की वेब सीरीज 'अभय 2' के आखिरी बचे एपिसोड 29 सितम्बर को रिलीज हो चुके हैं, वेब सीरीज में बिदिता एक साइको किलर वेश्या की भूमिका में हैं. आजतक से बात करते हुए बिदिता ने ना सिर्फ 'अभय 2' में अपनी भूमिका के बारे में बताया बल्कि ये भी बताया कि कैसे एक मॉडल से इसकी उम्मीद लगाई जाती है कि वो बोल्ड सीन्स ज्यादा करे.
बिदिता ने कहा, "अभय 2 में मैं एक वेश्या का किरदार निभा रही हूं जिसे लोगों को तड़पा-तड़पाकर मारने में बहुत मजा आता है, लेकिन इसकी भी एक वजह है, मुझे लगता है कि दर्शकों ने टीवी या पर्दे पर ऐसा किरदार शायद पहले ना देखा हो."
बोल्ड सीन्स के बारे में बिदिता ने कहा, "बोल्ड सीन्स करना एक एक्ट्रेस के लिए मुश्किल काम है, मैं पहले सोचती हूं कि मैं ये सीन करुंगी या ये सीन नहीं करुंगी लेकिन जब आप कोई किरदार निभाते हो तो आपको उस किरदार के हिसाब से जीना पड़ता है."
"फिर चाहे आपको वो सीन 10 लोगों के सामने करना पड़े या 50 लोगों के सामने. क्योंकि कैमरा बहुत चालाक होता है अगर आप सीन में अपनी पूरी फीलिंग नहीं डालोगे तो वो आपकी चालाकी पकड़ लेगा. इसलिए उस किरदार को जीवित करने के लिए आपको अपनी पूरी फीलिंग डालनी ही पड़ती है."
बिदिता बाग एक प्रोफेशनल मॉडल हैं और कई बड़े फैशन शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, एक्टिंग के बारे बिदिता ने कहा, "जब मैंने एक्टिंग करने की ठानी तो लोगों ने कहा कि ये तो मॉडल टर्न एक्ट्रेस है इसे एक्टिंग क्या आती होगी, दूसरा लोगों को ऐसा लगता है कि मॉडल के चेहरे पर भाव नहीं आते हैं और कुछ लोगों को तो ऐसा भी लगता है कि मॉडलों को सिर्फ ग्लैमरस दिखना ही आता है."
लोग नहीं सीख पाते कि मॉडल एक्टिंग कर सकते हैं
बिदिता ने कहा कि लोगों को लगता है कि मॉडल्स को एक्टिंग नहीं आती होगी. उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहती हूं कि हम मॉडल लोग एक्टिंग सीखकर या ढेर सारे ऑडिशन्स दे देकर एक्टिंग तो सीख जाते हैं लेकिन वे लोग ये नहीं सीख पाते कि एक्टिंग करने की विद्या जो भी करेगा वो एक दिन जरुर सीखेगा. आप देखें तो हमारी मॉडलिंग फील्ड से कितने सारे एक्टर और एक्ट्रेस निकले हैं जिन्होंने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है लेकिन पता नहीं क्यों अभी भी लोगों की मानसिकता नहीं बदली है."
ये भी पढ़ें-
जयदीप शुक्ला