अर्पिता को मनाना था सलमान से मुश्किल बोले Aayush Sharma

आयुष शर्मा ने बताया कि उनकी मुलाकात कॉलेज के खत्म होने के बाद हुई थी. 2 से 3 साल तक आयुष की अर्पिता से दोस्ती रही. आयुष ने कहा, ''अर्पिता को पटाना मुश्किल था. उसके मुकाबले सलमान भाई को मानना आसान था. मैं सलमान भाई से मिलने से पहले नर्वस था. मैंने उनके बारे में सुना था. जब मैं उनसे मिला तो मैंने कहा- हाय भाई मैं आयुष शर्मा हूं. उन्होंने कहा- हाय आयुष, मैं सलमान खान हूं.''

Advertisement
आयुष शर्मा आयुष शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • कैसी हुआ था अर्पिता-आयुष का रिश्ता शुरू?
  • आयुष के लिए सलमान को इम्प्रेस करना था आसान
  • सलमान को पसंद आई थी आयुष की ईमानदारी

आयुष शर्मा फिल्म 'अंतिम' में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. आयुष की परफॉरमेंस को खूब सराहना मिल रही है. इस बीच आयुष शर्मा आजतक एजेंडा 2021 में पहुंचे. इस इवेंट के दौरान उन्होंने मॉडरेटर श्वेता झा से बात की. बातचीत में आयुष शर्मा ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी पत्नी अर्पिता के साथ कब शुरू हुई. साथ ही आयुष ने बताया कि कैसे उनके लिए अर्पिता को मनाने करने से ज्यादा आसान उनके बड़े भाई सलमान खान को मनाना था. 

Advertisement

अर्पिता से ज्यादा आसान था सलमान को इम्प्रेस करना

आयुष शर्मा ने बताया कि उनकी मुलाकात कॉलेज के खत्म होने के बाद हुई थी. 2 से 3 साल तक आयुष की अर्पिता से दोस्ती रही. आयुष ने कहा, ''अर्पिता को पटाना मुश्किल था. उसके मुकाबले सलमान भाई को मानना आसान था. मैं सलमान भाई से मिलने से पहले नर्वस था. मैंने उनके बारे में सुना था. जब मैं उनसे मिला तो मैंने कहा- हाय भाई मैं आयुष शर्मा हूं. उन्होंने कहा- हाय आयुष, मैं सलमान खान हूं.''

Aayush Sharma की पहली कमाई थी 12 हजार रुपये, बताया उन पैसों का क्या किया

आयुष ने आगे बताया, ''फिर उन्होंने मुझसे चार-पांच सवाल पूछे. मैंने सबके ईमानदारी से जवाब दिए. सलमान भाई को ये बात उन्हें अच्छी लगी. मैंने सलमान भाई को कहा था कि मैं यहां पढ़ने आया था. मेरे पास कोई नौकरी नहीं है. पैसा नहीं है. कुछ नहीं है मेरा. मेरे माता-पिता का सबकुछ है. उन्होंने कहा- तुम पहले हो जो ईमानदारी से बता रहे हो कि तुम्हारे पास कुछ नहीं है. ये बात मुझे अच्छी लगी.'' 

Advertisement

दुनिया के किसी कोने में रहें सलमान, एक मैसेज करो आ जाता है कॉल: Aayush Sharma

सलमान से सीखा एक्टर होने का मतलब

आजतक एजेंडा 2021 में आयुष शर्मा ने यह भी बताया कि कैसे सलमान खान ने उन्हें एक्टर होने का सही मतलब सिखाया है. आयुष शर्मा कहते हैं कि पहले मैं सोचता था कि मेरे पास कॉन्टैक्ट नहीं है. सलमान से मिलने के बाद समझ आया कि कॉन्टैक्ट का कोई फायदा नहीं. पहले लगता था कि बॉडी बना लो काफी है. मुझे सलमान से सीखने मिले कि एक्टर को पहले से सबकुछ आना चाहिए. आयुष ने इस इवेंट में आर जे लकी के साथ खूब मस्ती की. उन्होंने लॉलीपॉप गाने पर डांस किया. साथ ही अपने एब्स दिखाए और सलमान खान की मिमिक्री भी की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement