ब्रेक से वापस लौटे आमिर खान, मास्क से ढका चेहरा, लोग बोले- फिल्म फ्लॉप हो गई इसलिये...

बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ब्रेक पर चले गये थे. अब वो वेकेशन से वापस आ चुके हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया. वीडियो में आमिर फेस पर मास्क लगाये हुए दिख रहे हैं. आमिर को ऐेसे देख कर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

इन दिनों आमिर खान अपने नये विज्ञापन को लेकर चर्चा में हैं. एक तरफ आमिर खान का ऐड सुर्खियों में था. वहीं दूसरी ओर मिस्टर परफेक्शनिस्ट का नया वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में आमिर खान हूबहू राज कुंद्रा के स्टाइल में नजर आ रहे हैं. आमिर को इस तरह देखना हर किसी के लिये बेहद सरप्राइजिंग है. 

राज कुंद्रा के स्टाइल में आमिर 
बॉक्स ऑफिस पर 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ब्रेक पर चले गये थे. अब वो वेकेशन से वापस आ चुके हैं. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया. वीडियो में आमिर फेस पर मास्क लगाये हुए दिख रहे हैं. मास्क के साथ ही उन्होंने हुडी की कैप से अपने चेहरे को पूरी तरह कवर किया हुआ है. पहली नजर में पहचानना मुश्किल है कि ये आमिर खान ही हैं.

Advertisement

वायरल हुआ वीडियो 
आमिर खान का ऐसा स्टाइल पहली बार देखा गया है. इसलिये उन्हें देख कर हर कोई हैरान रह गया. हांलाकि, आमिर ने पैपराजी के कैमरे पर जमकर पोज दिये. वीडियो देखने के बाद लोग आमिर के लिये तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर लोगों का मानना है कि आमिर का ये लुक राज कुंद्रा से इंस्पायर है. वहीं कई लोग ये भी कह रहे हैं, क्योंकि आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप हो गई है. इसलिये वो चेहरा छिपाये हुए हैं. 

वैसे ये वीडियो देखने के बाद मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर क्या वजह है, जो आमिर ऐसे अपने फेस को ढकते हुए घूम रहे हैं. 

इस वीडियो के अलावा आमिर खान अपने नये विज्ञापन के लिये भी काफी ट्रोल हो रहे हैं. ऐड में उनके साथ कियारा आडवाणी हैं. आमिर विज्ञापन में पुरानी प्रथा बदलने का जिक्र कर रहे हैं. नये रिवाज की शुरूआत करते हुए आमिर कहते हैं कि ये पहली बार है जब कोई दुल्हन विदाई में रोई नहीं. इसके बाद कियारा कहती हैं कि रोये तो तुम भी नहीं. विज्ञापन में दिखाया गया कि आमिर अपना घर छोड़कर लड़की के घर जाते हैं. इस ऐड के जरिये वो नये रीति-रिवाज को बढ़ावा देना चाहते हैं. 

Advertisement

पर कई लोगों ने आमिर-कियारा के ऐड को भारतीय परंपरा के खिलाफ बताया है. अब देखते हैं कि इस पर आमिर खान अपनी क्या राय रखते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement