आमिर के बेटे के बॉलीवुड डेब्यू पर लगा ब्रेक, इस फिल्म से हुए रिजेक्ट

आमिर खान के बेटे जुनैद खान पिछले तीन से भी अधिक समय से थियेटर्स कर रहे हैं और ऐसी भी खबरें थीं कि वे मलयालम हिट फिल्म इश्क के रीमेक में काम करने वाले हैं हालांकि इस फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है.

Advertisement
आमिर खान, जुनैद खान और किरण राव आमिर खान, जुनैद खान और किरण राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

आमिर खान के बेटे जुनैद अपने फिल्म डेब्यू की कोशिश कर रहे हैं. कई स्टार किड्स की तरह आमिर उन्हें लॉन्च नहीं कर रहे हैं और वे आम एक्टर्स की तरह ही ऑडिशन्स दे रहे हैं और कास्टिंग डायरेक्टर्स से मिल रहे हैं. ऐसी भी रिपोर्ट्स थीं कि जुनैद एक मलयालम हिट फिल्म के रीमेक से अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. हालांकि अब सामने आया है कि जुनैद ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन तो दिया था लेकिन उन्हें ये रोल नहीं मिल पाया है. 

Advertisement

एक सोर्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि जुनैद इस फिल्म के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. जुनैद ने मलयालम हिट फिल्म इश्क के रीमेक के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वे सेलेक्ट नहीं हो पाए थे. जुनैद खुद से ही काफी कास्टिंग डायरेक्टर्स से मुलाकात कर रहे हैं और फिल्मों के लिए कई ऑडिशन्स भी दे रहे हैं लेकिन अभी तक वे किसी फिल्म का हिस्सा नहीं हो पाए हैं. 

बता दें कि जुनैद इससे पहले टीवी शो मास्टरमाइंड्स का हिस्सा थे. उन्होंने इसके अलावा डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को भी असिस्ट किया था जब वे आमिर खान के साथ फिल्म पीके की शूटिंग कर रहे थे. जुनैद ने अमेरिका के लॉस एजेंलेस शहर से अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट्स की पढ़ाई की है. उन्होंने अपने थियेटर करियर की शुरुआत जर्मन ड्रैमेटिस्ट के प्ले मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन से की थी. जुनैद पिछले तीन साल से भी अधिक समय से थियेटर सीख रहे हैं.

Advertisement

आमिर ने कहा था- अपने फैसले खुद लेने के लिए आजाद जुनैद

इससे पहले आमिर ने अपने बेटे के करियर के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे लगता कि ये उस पर निर्भर करता है. उसे अपनी जिंदगी जीनी है और अपने फैसले खुद लेने हैं. उसका क्रिएटिव चीजों को लेकर झुकाव है. वो थियेटर कर रहा है. वो अच्छा काम कर रहा है और वो अपना रास्ता खुद चुन सकता है. इससे पहले आमिर ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर कहा था कि उनके बच्चे बॉलीवुड में एंट्री को लेकर उत्सुक हैं हालांकि अगर वे डिजर्व नहीं करते होंगे तो वे अपने बच्चों को इंडस्ट्री में सपोर्ट करने के लिए प्रयास नहीं करेंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement