पहले रिजेक्ट की 'सितारे जमीन पर', फिर क्यों आमिर खान ने भरी हामी? फरहान को किया रिप्लेस

आमिर पहले 'सितारे जमीन पर' फिल्म नहीं करने वाले थे. उनकी जगह डायरेक्टर आर.एस.प्रसन्ना को किसी और एक्टर की कास्टिंग करनी पड़ी. सबकुछ फाइनल हो चुका था जिसके बाद सुपरस्टार का मन बदल गया और उन्होंने फिल्म में काम करने का फैसला किया.

Advertisement
आमिर खान, फरहान अख्तर आमिर खान, फरहान अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

सुपरस्टार आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. करीब 3 सालों के बाद वो बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. आमिर की नई फिल्म हर मायने में खास है. ये एक्टर की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है जिसकी कहानी पिछली फिल्म से अलग तो है, लेकिन इसका थीम वही पुराना है.

Advertisement

आमिर नहीं ये एक्टर करता 'सितारे जमीन पर' में काम

'सितारे जमीन पर' फिल्म एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसके जरिए आमिर सभी को एक प्यारा सा मैसेज देने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर पहले इस फिल्म को नहीं करने वाले थे. उनकी जगह डायरेक्टर आर.एस.प्रसन्ना को किसी और एक्टर की कास्टिंग करनी पड़ी. सबकुछ फाइनल हो चुका था जिसके बाद सुपरस्टार का मन बदल गया और उन्होंने फिल्म में काम करने का फैसला किया.

बॉलीवुड हंगामा के इंवेट पर आमिर ने बताया, 'जब डायरेक्टर प्रसन्ना मेरे पास फिल्म का ऑफर लेकर आए तब मैंने उनसे कहा कि मैं अभी डिप्रेशन में चल रहा हूं और इसलिए मुझे थोड़ा ब्रेक चाहिए. उन्हें वो सुनकर हार्ट अटैक जैसा आ गया. लेकिन वो मेरी बात समझ चुके थे. फिल्म के लिए फरहान अख्तर को कास्ट कर लिया गया था. उनके साथ तमिल एक्टर सिवाकार्तिकेयन को भी फिल्म के तमिल वर्जन के लिए फाइनल किया गया. दोनों को स्क्रिप्ट पसंद भी आई और उनकी शूटिंग डेट्स भी फाइनल हो गई थीं.'

Advertisement

आखिर कैसे बदला आमिर खान का मन?

आमिर ने आगे बताया कि उनका मन फिल्म करने के लिए तब बदला जब उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट पहली बार सुनी. उन्होंने कहा, 'पहले दिन स्क्रिप्ट सुनने जब मैं बैठा, तब करीब आधे घंटे के बाद मैंने अपने आप से कहा कि मैं क्यों नहीं ये फिल्म कर रहा हूं? करीब सात दिनों तक मेरे मन से वो कहानी नहीं जा रही थी. सांतवे दिन मैंने टीम को बताया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. कास्टिंग हो गई थी. गोली बंदूक से बाहर निकल गई थी.'

लेकिन तभी आमिर बताते हैं कि उनके डायरेक्टर ने उन्हें एक ऐसी बात कही जिसके बाद वो फिल्म के लिए तैयार हो गए. उन्होंने बताया, 'डायरेक्टर प्रसन्ना ने मेरी बात पर कहा कि मैं चेन्नई से हूं. हम लोग बंदूक से निकली गोली को भी वापस लेकर बंदूक में डाल लेते हैं. मैं उनकी बात सुनकर फिल्म करने के लिए राजी हो गया. बड़ी हिम्मत करके मैंने फरहान और सिवाकार्तिकेयन से बात की और उनसे माफी मांगी. वो इससे जरूर निराश दिखे लेकिन उन्होंने दिल से मेरी बात मानी. फरहान ने मुझे ये भी कहा कि आप इस स्क्रिप्ट के साथ काफी लंबे समय से जी रहे थे.'

बात करें आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की, तो इस फिल्म से करीब 10 नए एक्टर अपना डेब्यू करने वाले हैं. उनकी फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी बतौर मेन फीमेल लीड नजर आएंगी. ये फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement