'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी. आमिर ने कहा था कि कुछ समय वो बतौर प्रोड्यूसर ज्यादा एक्टिव रहेंगे और एक्टिंग करते कम नजर आएंगे. अब आमिर ने अनाउंस किया है कि वो एक्टिंग ब्रेक से वापस लौट रहे हैं.
एक नई बातचीत में आमिर ने बताया कि उनके फैन्स उन्हें कब फिर से बड़े पर्दे पर रंग जमाते देख पाएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि एक फिल्म में लीड रोल के अलावा, वो कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल भी कर रहे हैं. और वो देखना चाहते हैं कि इन किरदारों में उन्हें देखकर जनता का क्या रिएक्शन रहता है.
क्रिसमस पर आएगी आमिर की नई फिल्म
टीवी9 के एक इवेंट में आमिर ने इस सवाल का जवाब दिया कि देशभर में उनके चाहने वाले उन्हें कब फिर से बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. आमिर ने बताया, 'अगली जो मेरी फिल्म आएगी, लीड एक्टर के तौर पर उसकी शूटिंग अब शुरू हो गई है. इसका नाम है 'सितारे जमीं पर' और हम कोशिश कर रहे हैं कि साल के आखिरी में क्रिसमस तक हम उसे रिलीज करें, बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म है, मुझे बहुत अच्छी लगती है उसकी कहानी, तो हम अभी उसके लिए शूट कर रहे हैं.'
छोटे रोल्स में भी नजर आएंगे आमिर
आमिर ने बताया कि 'सितारे जमीं पर' से पहले भी जनता उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएगी. उन्होंने आगे बताया, 'उससे पहले भी आप मुझे देख पाएंगे. लीड एक्टर के तौर पर नहीं. लेकिन दो तीन अलग-अलग फिल्में कर रहा हूं.'
उन्होंने आगे बताया कि वो एक-दो छोटे रोल कर रहे हैं. आमिर ने कहा कि उन्होंने एक फिल्म प्रोड्यूस की है, जिसका नाम है 'अति सुंदर'. इस फिल्म में भी उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया है. बता दें, आमिर ने कुछ समय पहले कहा था कि उनके प्रोडक्शन में बन रही 'सितारे जमीं पर', उनकी ही सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीं पर' से जुड़ी हुई है. आमिर ने कहा था कि दोनों फिल्मों की कहानी एक ही टॉपिक को अलग अंदाज में देखती है. 'सितारे जमीं पर' एक एंटरटेनिंग और कॉमेडी से भरी फिल्म होगी.
aajtak.in