Ex वाइफ्स संग Aamir Khan के रिश्ते में आई खटास? एक्टर ने खोला राज, कहा- मेरे दिल में दोनों के लिए...

कॉफी विद करण के आने वाले एपिसोड में आमिर खान और करीना कपूर नजर आएंगे. वे दोनों शो में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करेंगे. चैट शो में आमिर खान ने अपनी निजी जिंदगी के सीक्रेट्स खोले. जानें एक्स वाइफ्स संग रिलेशन पर वे क्या बोले?

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

चैट शो कॉफी विद करण 7 के अपकमिंग एपिसोड में आमिर खान और करीना कपूर खान कई खुलासे करने वाले हैं. वर्कफ्रंट के अलावा दोनों सेलेब्स पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स भी रिवील करेंगे. चैट शो में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ्स किरण राव और रीना दत्ता संग इक्वेशन पर भी बात करेंगे.

आमिर खान ने शेयर किए सीक्रेट्स

ये तो सभी जानते हैं आमिर खान चाहे किरण राव और रीना दत्ता से अलग हो गए, लेकिन उनके बीच आज भी अच्छे रिश्ते हैं. कॉफी काउच में आमिर ने कहा उनके मन में दोनों (किरण राव और रीना दत्ता) के लिए हाईएस्ट रिगार्ड और सम्मान है. वे लोग हमेशा परिवार ही रहेंगे. अपने और एक्स वाइफ किरण-रीना के बीच कलह की खबरों का आमिर खान ने खंडन किया. आमिर ने कहा- हम सभी हफ्ते में एक बार एक साथ मिलते हैं, चाहे हम कितने भी बिजी क्यों न हों. हमारे बीच एक-दूसरे के प्रति बहुत सच्ची देखभाल, प्यार और सम्मान है.

Advertisement

दो बार टूटी आमिर की शादी

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. उनकी ये शादी 1986 से 2002 तक चली थी. इसके बाद आमिर खान की जिंदगी में किरण राव ने दस्तक दी. आमिर और किरण ने 2005 में शादी की थी. ये शादी भी लंबी नहीं चली. 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया था. सबसे अच्छी बात ये है कि अलग होने के बाद भी आमिर और उनकी एक्स वाइफ्स के बीच अच्छा बॉन्ड है. किरण के साथ तो आमिर शूटिंग के वक्त देखे जाते हैं. रीना दत्ता संग गेट टुगेदर की तस्वीरें भी सामने आती हैं. खास बात ये है कि रीना और किरण के बीच कोई तनाव नहीं है. दोनों अच्छा  बॉन्ड शेयर करते हैं.

पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं. जुनैद खान और आयरा खान. वहीं दूसरी शादी के एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है. आमिर खान का जिस तरह उनकी एक्स वाइफ्स संग पीसफुल रिलेशन है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट पर 11 अगस्त को आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो रही है. फिल्म में एक बार फिर आमिर और करीना की हिट जोड़ी नजर आएगी. लाल सिंह चड्ढा को  बायकॉट करने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है. ट्रेंड को देखने के बाद आमिर खान ने लोगों से उनकी फिल्म देखने के अपील की थी. आमिर खान की ये अपील लोगों को कितनी समझ आई है, इसका पता तो मूवी की रिलीज के बाद ही चलेगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement