एक्ट्रेस आहाना कुमरा को हाल ही में विद्युत जामवाल के साथ डिजिटल फिल्म खुदा हाफिज में देखा गया था. अब उनकी दूसरी फिल्म 'रूल्स ऑफ द गेम' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. इस शॉर्ट फिल्म में उन्होंने एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाया है. फिल्म में अपने किरदार और उसकी कहानी पर चर्चा करते हुए आहाना ने एक बड़ी बात भी कह दी.
IANS को दिए इंटरव्यू में आहाना कुमरा ने कहा- 'फिल्म में मैंने जो किरदार निभाया है उसका मेरी जिंदगी से कुछ लेना देना नहीं है क्योंकि मैं शादीशुदा नहीं हूं. और इस तरह के किरदार या कपल्स के बीच का रिश्ता फिल्मों में दिखाया नहीं जाता. हम ज्यादातर शादी तक की कहानी को दिखाते हैं जिसमें कि कपल आगे की जिंदगी खुशी से निभाता है. जबकि ये कहानी शादी के बाद के फेज की है'. बता दें फिल्म में चंदन रॉय सान्याल और आनंदिता बोस भी हैं. फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है और इसे गजल धालीवाल ने लिखा है.
लॉकडाउन में कपल्स अलग हुए या फिर प्रेग्नेंट: आहाना
आहाना ने आगे कहा- 'डायरेक्टर टोनी दा (अनिरुद्ध रॉय चौधरी निकनेम) ने शूट के दौरान मेरे अंदर के पागलपन को बाहर निकाला. यह कपल रोल प्ले कर रहा है. लंबे समय से शादी में होने के बाद ये अपने प्राइवेट मोमेंट में स्पार्क लाने की कोशिश कर रहे हैं'. इस दौरान आहाना ने कहा कि कहानी कहीं ना कहीं आज की मौजूदा हालत से मिलजी जुलती भी है क्योंकि पिछले पांच महीनों में कपल्स या तो तलाक ले चुके हैं या फिर प्रेग्नेंट हुए हैं.
उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए कहा- 'मेरा मतलब है दो एक्सट्रीम्स- कपल्स ने बहुत सी चीजों को एक्सप्लोर किया है. मैं अपने आसपास के माहौल और दोस्तों को देख कर यह कह रही हूं'. बता दें आहाना कुमरा की यह नई डिजिटल फिल्म रूल्स ऑफ द गेम, जी5 सीरीज की फॉरबिडन लव का हिस्सा है.
aajtak.in