83 के लिए Ranveer Singh का लुक अचीव करने में लगे थे 45 दिन, चार बार हुए थे फेल- बोले हेयरस्टाइलिस्ट

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 अपने रिलीज से पहले ही चर्चा में है. फिल्म को मिले क्रिटिक्स के रिव्यूज ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म में रणवीर के लुक और हेयरस्टाइलिंग की भी जबरदस्त चर्चा है. 

Advertisement
रणवीर सिंह-दर्शन येवेलेकर रणवीर सिंह-दर्शन येवेलेकर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST
  • रणवीर सिंह के पर्सनल हेयरस्टाइलिस्ट से हुई खास बात
  • बताया, क्यों और कितना लगा वक्त

फिल्म में रणवीर की हेयरस्टाइलिंग की बात करे, तो एकाएक कपिल के कर्ली हेयर की याद आ जाती है. रणवीर के इस सटीक हेयरस्टाइलिंग का क्रेडिट जाता है सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट दर्शन येवेलेकर को. दर्शन अपनी हेयरस्टाइलिंग पर आजतक डॉट इन से दिल खोलकर बातचीत करते हैं. 

फिल्म 83 की जबरदस्त चर्चा है. खासकर रणवीर सिंह के कपिल देव लुक और हेयर स्टाइलिंग सब नोटिस कर रहे हैं?
एक टेक्निशियन, क्रिएटर व डिजाइनर के तौर पर मैं जवाब दूं, तो पहले से ही कहीं न कहीं कुछ अलग करने की चाह थी. जब आप कुछ काम करते हैं और बस चार लोग आकर भी काम को नोटिस कर आपकी तारीफ कर दें, तो यह एहसास अमीर होने से भी ज्यादा होता है. एक पैशनेट क्रिएटर अपना काम केवल तारीफों के लिए ही तो करता है. उनको हमेशा फैंस, परिवार व बच्चों से वैलिडेशन चाहिए होता है, जिसका बहुत महत्व होता है. सक्सेस तो महज जिंदगी का हिस्सा होता है,आप फेल भी होंगे. इसलिए क्राफ्ट पर फोकस करने की जरूरत है. जब लोग हेयरस्टाइलिंग या इन सब चीजों को नोटिस करते हैं, तो यह कहीं न कहीं हमारे लिए मोटिवेशन का काम करता ही है. 

Advertisement

83 स्क्रीनिंग: मोहिंदर अमरनाथ ने साकिब सलीम को दी अपनी लकी लाल रुमाल, खुशी से लगाया गले

 

कपिल देव जैसा हेयर टेक्सचर देने में सबसे ज्यादा मुश्किल कहां आई?
 रणवीर सिंह को कपिल देव का हेयरस्टाइल देने में मुझे जिस पर सबसे ज्यादा काम करना पड़ा था, वो है कर्ल्स. कपिल देव की तरह ही रणवीर के कर्ल्स नजर आने चाहिए थे. कर्ली बालों के साथ दिक्कत यह है कि सभी कर्ल्स एक समान नहीं होते हैं. इसके अलग प्लेसमेंट और अलग पोजिशन होते हैं. फ्रंटल प्रोफाइल, साइड लॉक्स और इनकी मुस्तैच भी सभी चीजों के परफेक्शन पर ध्यान देने की बहुत जरूरत थी. 

 फाइनल हेयर लॉक होने में कितना वक्त लग गया था? 
रणवीर के साथ हमें कम से कम पांच लुक्स टेस्ट करने पड़े थे. चौथी बार फेल होने के बाद हम पांचवीं बार परफेक्शन पर पहुंचे थे. हर लुक टेस्ट में करीब-करीब दो से तीन घंटे जाते हैं. वैसे अगर फाइनल हो जाए, तो एक घंटे में बाल बन जाते हैं. आप यह कह सकते हैं कि मुझे लगभग 45 दिन लगे, जब हमने रणवीर के लिए कपिल का सटीक हेयरस्टाइल अचीव कर लिया था.

Advertisement

Hardy sandhu s luxury lifestyle: 83 के ऑनस्क्रीन मदनलाल की है करोड़ों में कमाई, बिजली गिराकर इन दिनों है वायरल

लीविंग लिजेंड के बायोपिक के लिए लुक तैयार करने का प्रेशर था?
- हर प्रोजेक्ट्स का अलग-अलग लेवल का प्रेशर होता है. मिरर इमेज बनाना या फिर बिना किसी रेफरेंस का लुक तैयार करना, दोनों ही अपने आपमें चैलेंजिंग होते हैं. खिल्जी के बाल छोटे होंगे या लंबे होंगे किसी को पता नहीं था. हां, बायोपिक का प्रेशर थोड़ा अलग होता है. इसके काम करने का कंडीशन व स्ट्रक्चर अलग होता है. मेरे लिए यह एक नया चैलेंज था और मैंने इसे बजाय प्रेशर के चैलेंज की तरह समझा था. 

इस सिलसिले में कपिल देव से कभी मुलाकात हुई? 
-लुक टेस्ट के दौरान तो नहीं हुई थी, अभी तो उनके बालों के टेक्सचर में काफी डिफरेंस है. हां, उनके पुराने फुटेज व लुक्स को मैंने खंगाला जरूर था. 

 

हेयर स्टाइलिंग के करियर की बात करें, कितने साल से आप इंडस्ट्री में सक्रिय हैं? 
- मुझे काफी साल हो गए हैं इंडस्ट्री में, मैंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल से की थी. उन दिनों तो हमें सेट पर शूटिंग के दो हफ्ते पहले बुलाया जाता था और कहा जाता था कि बाल बना दो. मैं अपने काम को लेकर पैशनेट हूं, तो सोचता था कि अगर मुझे कहानी का ग्राफ या स्क्रिप्ट पता जाए, तो शायद मैं इसमें कुछ वैल्यू ऐड कर सकूं. जब इस सिलसिले में मेकर्स से बातचीत करने की कोशिश करता था, तो वे कहते थे कि तू क्या करेगा ये सब जानकर बस बाल बना दे. मैं भी जिद्दी हूं, यहां से मैंने ठान ली थी कि चाहे कुछ भी मेकर्स को कन्वेंस करूंगा. बहुत स्ट्रगल भी रहा क्योंकि मजाक भी बनाया जाता था लेकिन मैंने कभी बुरा नहीं माना. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement