पांच दिन में 60 करोड़...डायरेक्टर कबीर खान के निर्देशन में बनी 83 की कमाई का यह आंकड़ा शॉकिंग है. 83 को लेकर जो बज बना था, उसे देखकर लगा था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुलंदियों के आसमान छू लेगी, पर 24 दिसंबर को कमजोर ओपनिंग ने ही सारे सपनों पर पानी फेर दिया.
कबीर खान के 22 सालों में सात फिल्मों का निर्देशन किया है. सभी फिल्मों की कहानी में अलग अलग देश की दास्तान है. किसी में अफगानिस्तान की दहशत तो कहीं पाकिस्तान और भारत के सौहार्द की दिल छू लेने वाली कहानी मौजूद है. आइए एक नजर कबीर खान के फिल्म ग्राफ पर नजर डालें.
1999- द फॉरगोटेन आर्मी
1999 में कबीर खान ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था. यह फिलम सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के इर्द गिर्द बुनी हुई थी. उस वक्त फिल्म को ज्यादा ख्याति नहीं मिली लेकिन इसकी दमदार कहानी लोगों को पसंद आई. इसे दूरदर्शन पर ऑन एयर किया गया था. आईएमडीबी पर इसे 7.6 की रेटिंग है. इसी फिल्म पर कबीर खान ने पिछले साल टीवी सीरीज भी निकाली थी. देशभक्ति के भाव से लबरेज इस टीवी सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
बॉक्स ऑफिस पर '83' का खराब प्रदर्शन, क्या है फिल्म के 'Gavaskar' ताहिर राज भसीन की राय?
2006- काबुल एक्सप्रेस
पांच साल बाद साल 2006 में कबीर खान ने जॉन अब्राहम और अरशद वारसी के साथ फिल्म काबुल एक्सप्रेस बनाई. फिल्म में दो पत्रकार की कहानी है जो अफगानिस्तान में तालिबानियों का इंटरव्यू लेने जाते हैं. काबुल एक्सप्रेस के लिए कबीर खान ने अफगानिस्तान जाने का बड़ा जोखिम भी उठाया था. इस फिल्म के लिए कबीर खान को बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
2009- न्यूयॉर्क
मूवी न्यूयॉर्क में कबीर खान ने 9/11 के अटैक पर एक फिक्शनल स्टोरी दिखाई थी. कैसे 9/11 हमले के बाद न्यूयॉर्क स्टेट यूनिवर्सिटी में लोगों की जिंदगियां बदल गई और भारतीयों पर इसका क्या असर हुआ. इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॅन्स मिले थे. फिल्मफेयर अवॉर्ड में कटरीना कैफ को बेस्ट एक्ट्रेस और नील नितिन मुकेश को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. फिल्म ने कमाई के मामले में भी तीन दिनों के अंदर भारत में 35 मिलियन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली थी.
83 को क्रिटिक्स ने सराहा, इमोशनल हुए Ranveer Singh, बोले- जादू हुआ है
2012- एक था टाइगर
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर एक था टाइगर में कबीर खान ने देशप्रेम का एक और रंग डाला था. फिल्म में सलमान ने एक स्पाई का रोल निभाया था जिसे कुछ खुफिया राज निकालने का काम दिया जाता है. उसे यह राज पाकिस्तान के हाथ लगने से पहले हासिल करना होता है. फिल्म के नाम कई अवॉर्ड्स भी हैं. एक था टाइगर ने 57.9 करोड़ के जबरदस्त कलेक्शन के साथ वीकेंड ओपनिंग की थी.
2015- बजरंगी भाईजान
बजरंगी भाईजान में कबीर खान ने भारत-पाकिस्तान के बीच इंसानियत का खूबसूरत रिश्ता दिखाया था. इस मूवी के लिए कबीर खान को बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर और स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था. फिल्म को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment अवॉर्ड मिला था. 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 969 करोड़ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
2015- फैंटम
बजरंगी भाईजान के बाद आती है फैंटम. इस फिल्म में भी डायरेक्टर कबीर खान ने पाकिस्तान कनेक्शन दिखाया था. फिल्म का स्क्रीनप्ले कबीर ने मुंबई एवेंजर्स के लेखक एस हुसैन जैदी के साथ मिलकर तैयार की थी. यह किताब 26/11 हमले के बाद के असर पर है. सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्टारर फैंटम को मिक्स रिव्यूज मिले थे. फिल्म ऑक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी.
2017- ट्यूबलाइट
ट्यूबलाइन की कहानी 1962 में हुई Sino-India की जंग की पृष्ठभूमि पर सेट है. फिल्म में एक भाई बॉर्डर पर देश के लिए लड़ रहा है तो दूसरा भाई अपनी जिंदगी से ही जंग में है. यह फिल्म भी औंधे मुंह गिर पड़ी थी. कबीर खान की ट्यूबलाइट को निगेटिव रिव्यूज मिले थे.
कबीर खान ने क्या गलती की?
आते हैं 83 पर, इस फिल्म को कबीर खान ने सालों की मेहनत से खूब बारीकी के साथ तैयार किया. क्रिकेट जैसा दमदार सब्जेक्ट, मजबूत स्टारकास्ट, दमदार एक्टिंग, एंटरटेनमेंट के सारे मसाले फिल्म में छोंक डाले, लेकिन फिर भी 83 ने बॉक्स ऑफिस पर औसत से भी कम कमाई की. हालांकि फिल्म ने रिव्यूज के मामले में लोगों से खूब प्रशंसा बटोरी है. आखिर कबीर खान ने फिल्म में क्या गलती कर दी. अपनी हर फिल्मों में बॉर्डर का एंगल दिखाने के बाद क्या कबीर खान के लिए जॉनर बदलना महंगा पड़ गया?
aajtak.in