6 साल पुरानी पोस्ट पर व‍िक्रांस मैसी की माफी, बोले- धार्मि‍क भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता

6 साल पहले साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर विक्रांत मैसी ने एक ट्वीट किया था. अब उनके पुराने ट्वीट पर बवाल मच गया है, जिसके बाद एक्टर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और सभी से माफी मांगी.

Advertisement
विक्रांत मैसी विक्रांत मैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

विक्रांत मैसी अपनी सादगी और सच्चाई के लिए जाने जाते हैं. विक्रांत की सादगी उनके किरदारों में भी झलकती है. यही वजह है कि वो अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि एक्टर को अपने एक 6 साल पुराने ट्वीट के लिए माफी मांगनी पड़ी है. आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है?

विक्रांत ने मांगी माफी

Advertisement

दरअसल, 6 साल पहले साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ काफी दुष्कर्म किया गया था. बच्ची का गैंगरेप करके हत्या कर दी गई थी. इस पर विक्रांत मैसी भी चुप नहीं रहे थे. उन्होंने पूरे मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक कार्टून शेयर किया था. 

6 साल बाद विक्रांत के ट्वीट पर बवाल

लेकिन अब 6 साल बाद विक्रांत मैसी का पुराना ट्वीट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद एक्टर ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और एक स्टेटमेंट जारी करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. 

विक्रांत ने मांगी माफी

विक्रांत ने अपने माफीनामे में लिखा- मैं अपने 2018 के ट्वीट के संबंध में कुछ कहना चाहता हूं...हिंदू समुदाय को चोट पहुंचाने का, बदनाम करने का या उनका अपमान करने का मेरा कोई भी इरादा नहीं था. 

Advertisement

 

विक्रांत ने आगे लिखा- वो बात बिना किसी कार्टून को शेयर किए हुए भी कही जा सकती थी, जो उस समय एक न्यूजपेपर में छपा था. मेरी वजह से जिनका भी दिल दुखा है, मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं. जैसा कि आप सभी अब तक जानते हैं कि मैं सभी धर्मों को सम्मान देता हूं. हम सभी वक्त के साथ बड़े होते हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं और ये मेरी गलती थी. 

विक्रांत की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने एक नए इंटरव्यू में बताया कि उनके घर में अनेक धर्म फॉलो किए जाते हैं. उनके पिता क्रिश्चियन, तो उनके भाई इस्लाम धर्म को मानते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement