बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रहमान डकैत के किरदार में उन्होंने गर्दा उड़ा दिया हैं. फैंस उनके स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.
(Photo: Instagram @akshaye_khanna_)
अक्षय खन्ना के स्टाइल, दमदार एक्टिंग, गुड लुक्स के साथ उनकी फिटनेस के भी फैंस मुरीद हो गए हैं. 50 की उम्र में एक्टर ने अपनी फिट बॉडी से फैंस को क्रेजी कर दिया है. वो कई यंग एक्टर्स पर भारी पड़ गए हैं.
(Photo: Instagram @akshaye_khanna_)
ऐसे में फैंस एक्टर का फिटेस सीक्रेट जानने के लिए बेताब हैं. आइए आपको बताते हैं कि अक्षय खन्ना 50 की उम्र में भी कैसे खुद को सुपर फिट रखते हैं.
(Photo: Instagram @akshaye_khanna_)
अक्षय खन्ना यूं तो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. एक्टर होने के बावजूद वो ग्लैमर की चकाचौंध से दूर ही रहते हैं. मगर कुछ पुराने इंटरव्यूज में उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर बात की थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
(Photo: Instagram @akshaye_khanna_)
अक्षय खन्ना ने ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में अपना फिटनेस सीक्रेट रिवील किया था. एक्टर ने कहा था- मैं सेलिब्रिटी ट्रेनर Baqar Nasser के साथ हफ्ते में 3 बार पावर प्लेट मशीन पर वर्कआउट करता हूं. मैं उन्हीं से ट्रेनिंग लेता हूं.
(Photo: Instagram @akshaye_khanna_)
एक्सरसाइज को लेकर अक्षय खन्ना ने ये भी कहा था- मैं वजन घटाने के लिए एक्सरसाइज नहीं करता, बल्कि अच्छा महसूस करने के लिए करता हूं. वर्कआउट के बाद मैं एनरजाइस्ड फील करता हूं.
(Photo: Instagram @akshaye_khanna_)
एक्सरसाइज के अलावा अक्षय खन्ना ने अपनी डाइट के बारे में भी जानकारी दी थी. एक्टर ने कहा था- मैं कोई स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो नहीं करता हूं, क्योंकि मेरा ज्यादा वजन नहीं बढ़ता है. मैं क्या खाता हूं, मुझे उसपर ज्यादा ध्यान नहीं देना पड़ता.
(Photo: Instagram @akshaye_khanna_)
'मुझे खाना पसंद है, लेकिन मैं जरूरत से ज्यादा नहीं खाता. मैं बहुत ज्यादा सब्जियां खाता हूं, जैसे पालक, भिंडी, मटर, गाजर वगैरह. '
(Photo: Instagram @akshaye_khanna_)