Bigg Boss 16: शालीन के प्यार में सुम्बुल, 12 साल की उम्र में हुआ था पहला प्यार, फ‍िर ब्रेकअप

कई बार होता है कि सेलेब्स को लेकर इधर-उधर से तमाम खबरें आती रहती हैं. पर सुम्बुल के केस में ऐसा नहीं है. बिग बॉस हाउस में टीवी की 'इमली' ने खुद ही अपने प्यार और ब्रेकअप की कहानी बयां की है. प्रियंका और अंकित से बात करते हुए सुम्बुल कहती हैं, 'मेरे पहले बॉयफ्रेंड ने मुझे चीट किया था.'

Advertisement
सुम्बुल तौकीर सुम्बुल तौकीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

बिग बॉस में हर साल कई जोड़ियां बनती-टूटती हैं. इस सीजन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. एक तरफ अकिंत गुप्ता-प्रियंका चौधरी हैं. दूसरी ओर शालीन भनोट और टीना दत्ता हैं. शालीन-टीना की दोस्ती के बीच में सुम्बुल खड़ी नजर आती हैं. लाख समझाने के बावजूद सुम्बुल, शालीन से दूर नहीं हो पा रही हैं. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है, जब सुम्बुल किसी के प्यार में हैं. इससे पहले भी प्यार में सुम्बुल का दिल टूट चुका है. 

Advertisement

जब प्यार में टूटा सुम्बुल का दिल
कई बार होता है कि सेलेब्स को लेकर इधर-उधर से तमाम खबरें आती रहती हैं. पर सुम्बुल के केस में ऐसा नहीं है. बिग बॉस हाउस में टीवी की 'इमली' ने खुद ही अपने प्यार और ब्रेकअप की कहानी बयां की है. प्रियंका और अंकित से बात करते हुए सुम्बुल कहती हैं, 'मेरे पहले बॉयफ्रेंड ने मुझे चीट किया था. इसलिये मेरा ब्रेकअप हुआ था. हम लोग बहुत छोटे थे. वो दूसरे स्कूल में था.' 

आगे वो कहती हैं, 'मुझे मेरी फ्रेंड ने आकर बोला. मैंने पता है क्या किया. हम लोग मिले तीनों. तब ब्रेकअप नहीं हुआ था. मुझे लगा कि लड़का मेरा साइड लेगा. हम लोग घर के नीचे मिले. वो बोला मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना. मुझे बड़ा बुरा लगा. मैं घर जाकर रोई. बाथरूम में नहाते हुए रोई. मैं 12 साल की थी. मैंने पापा को बताया.' इस पर अंकित कहते हैं कि 'उसने ये नहीं बोला होगा कि तुम्हारे साथ नहीं रहना है. उसने ये बोला होगा कि मुझे तुम्हारे साथ होमवर्क नहीं करना.' सुम्बुल की सीरियस बातों के बीच अंकित का ये जवाब बेहद मजेदार रहा. 

Advertisement

कैसा था पापा का रिएक्शन?
प्रियंका और अंकित से  बात करते हुए सुम्बुल कहती हैं कि 'जब मैंने पापा को ये बताया, तो उन्होंने कहा ठीक है इसे समझो और आगे से ऐसा मत करो.' पहला प्यार सुम्बुल को 12 साल की उम्र में हुआ. अब 20 साल की उम्र में वो शालीन से ऑब्सेड हैं. सुम्बुल के इस नेचर की वजह से 'वीकेंड का वार' पर उनको फटकार भी मिलने वाली है. 

'वीकेंड का वार' पर सिर्फ सुम्बुल नहीं, बल्कि शालीन को भी शो के होस्ट सलमान खान की डांट सुननी पड़ेगी. गुस्से में सलमान, सुम्बुल से ये तक कह देते हैं कि आप घर से जा सकती हैं. आपको किसी ने रोका नहीं है. बाकी आगे की कहानी जानने के लिये आपको बिग बॉस का फ्राइडे एपिसोड देखना होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement