Bigg Boss 16: जिसे पब्लिक नहीं निकाल सकी उसे घरवालों ने किया बाहर, एविक्ट हुए अंकित गुप्ता!

अंकित गुप्ता बिग बॉस हाउस के उन कंटेस्टेंट में से हैं, जो ज्यादा बोलने में यकीन नहीं रखते. शो की शुरूआत से ही अंकित ने हमेशा जरूरत के हिसाब से बात की. बार-बार टोके जाने के बाद अंकित अब घरवालों से घुलने-मिलने लगे थे. वहीं अब उनके एलिमिनेशन की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है.

Advertisement
अंकित गुप्ता अंकित गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

Shocking! इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में एक शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिलने वाला है. सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता के घर से बाहर होने की खबर है. इस खबर ने बिग बॉस फैंस को काफी निराश कर दिया है. कई लोग अंकित के एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे हैं. 

अंकित गुप्ता हुए बाहर
अंकित गुप्ता बिग बॉस हाउस के उन कंटेस्टेंट में से हैं, जो ज्यादा बोलने में यकीन नहीं रखते. शो की शुरूआत से ही अंकित ने हमेशा जरूरत के हिसाब से बात की. बार-बार टोके जाने के बाद अंकित अब घरवालों से घुलने-मिलने लगे थे. शो में उनकी भागीदारी पहले से ज्यादा हो गई थी. इसके बावजूद उन्हें घर से बेघर कर दिया. बस यही बात फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रही है. 

Advertisement

बिग बॉस फैन क्लब पर अंकित के एलिमिनेशन को कंफर्म किया गया है. कहा जा रहा है कि अंकित को जनता ने नहीं, बल्कि घरवालों ने घर से बाहर किया है. वीकेंड का वार पर एक बजर राउंड रखा गया. इसमें घरवालों को डिसाइड करना था कि शो में नॉमिनेटेड लोगों में सबसे कम योगदान किसका है. ज्यादातर लोगों ने अंकित गुप्ता का नाम लिया. इसके बाद अंकित की जर्नी यहीं खत्म हो गई. 

गुस्से में फैंस 
अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन की खबर से उनके फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि शो में अंकित से कम योगदान विकास दे रहा है. वहीं कई लोगों ने साजिद खान को लेकर भी बिग बॉस को अनफेयर बताया है. सोशल मीडिया पर अंकित के फेवर में कई ट्वीट किए जा रहे हैं. हालांकि, एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह कितनी सच साबित होती है. ये शुक्रवार एपिसोड में पता चल जाएगा. बाकी आप बताइए आपको अंकित गुप्ता का घरवालों द्वारा किया गया एलिमिनेशन सही लगता है या गलत?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement