Ravi Kishan Birthday: स्कूल में हुई मोहब्बत, क्यों पत्नी को देवी मानते हैं रवि किशन? फिल्मी है लव स्टोरी

रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है. आज वो अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पर्दे पर तमाम हीरोइन संग रोमांस करने वाले रवि किशन की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. 1993 में वो प्रीति शुक्ला संग शादी के बंधन में बंधे थे. प्रीति एक्टर का बचपन का प्यार हैं.

Advertisement
रवि किशन, प्रीति शुक्ला रवि किशन, प्रीति शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

रवि किशन भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के जाना-माना चेहरा हैं. रवि किशन जब भी पर्दे पर आते हैं, अपनी एक्टिंग से लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर देते हैं. 17 जुलाई को वो अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. खास मौके पर छोटी सी चर्चा एक्टर की लव स्टोरी की भी कर लेते हैं. 

फिल्मी है रवि किशन की लव स्टोरी 
रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है. पर्दे पर तमाम हीरोइन संग रोमांस करने वाले रवि किशन की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. 1993 में वो प्रीति शुक्ला संग शादी के बंधन में बंधे थे. प्रीति एक्टर का बचपन का प्यार हैं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि 11वीं क्लास में वो प्रीति को अपना दिल दे बैठे थे. स्कूल के दिनों में शुरू हुई मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि दोनों ने शादी करके अपना घर बसा लिया. 

Advertisement

रवि और प्रीति की शादी को करीब 31 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक इनका प्यार कम नहीं हुआ. कई लोगों जानकर हैरानी होगी कि सेलिब्रिटी होने के बावजूद रवि अपनी वाइफ के पैर छूकर सोते हैं. एक्टर का कहना है कि उनकी मां हो, पत्नी हो या बेटी, घर की हर महिला उनके लिए देवी सामान है. वो अपनी पत्नी को भी देवी मानते हैं. इसलिए जब भी सोने के लिए जाते हैं. अपनी वाइफ के पैर छूकर बेड पर जाते हैं. यहां तक कि करवा चौथ के मौके पर भी वो पत्नी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. 

संघर्ष में दिया साथ 
रवि किशन कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि जब वो इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे, तब उनकी पत्नी बराबर उनके साथ खड़ी रही हैं. पत्नी की हिम्मत ने उन्हें आगे बढ़ने की हिम्मत दी. आज वो जिस भी मुकाम पर हैं, अपनी मेहनत और पत्नी के साथ की बदौलत हैं. रवि किशन और प्रीति चार बच्चों के माता-पिता हैं. उन्हें एक बेटा और तीन बेटियां हैं.

Advertisement

बिजी होने के बावजूद रवि किशन अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना नहीं भूलते हैं और यही उनकी सक्सेफुल मैरिज का सीक्रेट है. रवि किशन और प्रीति शुक्ला की लव स्टोरी इस बात का सबूत भी है कि फिल्मों की तरह रियल लाइफ में भी स्कूल की प्रेम कहानियां सफल होती हैं. बस प्यार सच्चा होना चाहिए.  

Happy Birthday Ravi Kishan!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement