पॉलिटिशियन, सिंगर, एक्टर, उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी किसी परिचय के मोहताज नहीं. भोजपुरी सिनेमा के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी इनका काम दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. हाल ही में मनोज ने 'द बड़ा भारत' शो के नए एपिसोड में डॉ. विवेक बिंद्रा संग प्रोफेशनल, राजनीति और पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की.
सामाजिक जागरूकता, गीत और सरकारी प्रभाव
डॉ. बिंद्रा ने पूछा कि किस तरह सामाजिक जागरूकता फैलाने वाले उनके कई नए और पुराने गीतों को सरकार ने पसंद किया और उनको लेकर नियम और कानून बनाए गए. ऐसे गीतों की सूची में गंगा नदी की सफाई के संबंध में पूर्वानुमान, बालिका बचाओ, मंत्रियों में वीआईपी संस्कृति और कन्या भ्रूण हत्या आदि से संबंधित गीत शामिल हैं. तिवारी ने इसपर कहा कि वह मौजूदा और पिछली सरकारों के समक्ष केवल उन तरीकों से मुद्दे उठाते रहे हैं, जिनके बारे में उन्हें जानकारी है. किसी कानून को लागू करना उनका काम नहीं था. यह सरकारों पर निर्भर करता है.
राजनीतिक टिप्पणियों में व्यंग्य और अपने बारे में सोच
डॉ बिंद्रा के सवाल पर कि उनकी कई टिप्पणियां लोगों के बारे में व्यंग्य से भरी क्यों हैं, खासतौर से ज्यादातर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के नेताओं जैसे अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी आदि के बारे में, जबकि वह अपना नाम मृदुल मनोज बताते हैं? इस पर सांसद तिवारी ने कहा कि वह सकारात्मक टिप्पणियां थीं, जिनका आशय गलत नहीं था और वह खुद वास्तव में एक नरम दिल वाले व्यक्ति हैं.
एक पुल उद्घाटन समारोह में भाग लेने से रोकने पर पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने की घटना को भी तिवारी ने मनगढ़ंत और फर्जी खबर बताया और कहा कि वह पुलिसकर्मी जो अब एक सीबीआई अधिकारी है, अब भी उनके संपर्क में है.
कुछ समय पहले मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक महिला शिक्षक को गाना गाने की फरमाइश पर डांटते दिख रहे थे. डॉ बिंद्रा ने इसपर सवाल किया कि एक राजनेता का गाना कोई नई बात नहीं है. बाबुल सुप्रियो और वर्तमान कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई अन्य राजनेता भी गाते हैं. इस पर तिवारी ने कहा कि चूंकि वह सीसीटीवी सुविधा का उद्घाटन समारोह था, इसलिए उन्हें गाने के लिए कहने से पहले इंतजार करना चाहिए था. हालांकि, यह उतना बड़ा मुद्दा नहीं था, जितना मीडिया ने इसे दिखाया. डॉ. बिंद्रा के अनुरोध पर मनोज तिवारी ने अपने प्रसिद्ध गीत 'जिया हो बिहार के लाला' की कुछ पंक्तियां गाकर सुनाईं.
यातायात कानून तोड़ने के लिए माफी और स्पष्टीकरण
डॉ बिंद्रा ने खुद सांसद होने के बावजूद बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के कुछ मामलों पर भी सवाल किए? तिवारी ने उन घटनाओं के लिए माफी मांगी और कहा कि जब वह ड्राइवर सीट पर बैठे ही थे तभी सीट बेल्ट का विवाद किसी ने खड़ा कर दिया. कार चलने के थोड़ी देर बाद उन्होंने इसे पहन लिया था.
सह-अभिनेता रवि किशन के साथ संबंध और राजनीतिक समर्थन
अपने सह-अभिनेता और प्रसिद्ध एक्टर रवि किशन के साथ अपने खराब रिश्ते पर टिप्पणी करते हुए तिवारी ने कहा कि उनके रिश्ते मधुर और विनम्र हैं, क्योंकि रवि किशन एक वरिष्ठ अभिनेता हैं, और उन्होंने ही किशन को सत्तारूढ़ दल में शामिल होने में मदद की थी, जिसके बाद वह सांसद बने.
नसीरुद्दीन शाह और फिल्म पूर्वाग्रहों पर टिप्पणियां
फिल्मी बिरादरी के अन्य लोगों और फिल्मों के बारे में, खासकर एक्टर नसीरुद्दीन शाह और फिल्म 'पठान' के एक गाने पर टिप्पणियों के संबंध में पूछे जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि वह अभी भी फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर टिप्पणी के बारे में अपने जवाब पर कायम हैं. उन्होंने दावा किया कि अपने बयान में उन्होंने कहा था, 'नसीरुद्दीन शाह जी, आप एक महान अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन इस टिप्पणी से आपके इरादे स्पष्ट हो जाते हैं.' मनोज तिवारी ने यह मुद्दा भी उठाया कि नसीरुद्दीन शाह ने पहले हिंदुओं और ठाकुर समुदाय पर बनी विभिन्न पक्षपाती फिल्मों के बारे में टिप्पणी नहीं की.
भोजपुरी फिल्म उद्योग में अपमानजनक संस्कृति और प्रस्तावित समाधान
इसके बाद डॉ. बिंद्रा ने भोजपुरी फिल्म उद्योग में अभी भी प्रचलित अपमानजनक किस्म के गीतों और संस्कृति के बारे में एक्टर के सुझाव और टिप्पणियां मांगीं. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सैकड़ों अच्छे भोजपुरी गाने भी हैं. हालांकि, वह भोजपुरी फिल्म उद्योग के लिए एक स्थानीय सेंसरशिप बोर्ड बनाने का सुझाव देंगे जो ऐसी अपमानजनक फिल्में बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
रैपिड फायर राउंड: विवादास्पद प्रश्न और उत्तर
फिर रैपिड फायर राउंड आया, जिसमें डॉ बिंद्रा ने एक्टर से कुछ विवादास्पद प्रश्न पूछे, लेकिन अच्छे हंसी-मजाक के साथ. जब मनोज तिवारी से यह चुनने के लिए कहा गया कि उनमें और रवि किशन के बीच बेहतर अभिनेता कौन है, तो उन्होंने तुरंत रवि किशन का नाम लिया.
उनसे अगला सवाल पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि वह किस रूप में सर्वश्रेष्ठ हैं, एक अभिनेता या गायक या एक राजनेता के रूप में, तो इसके जवाब में मनोज ने कहा कि वह गायन में सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अब तक गाए अपने हर गाने पर गर्व है."
राजनीति के बारे में सबसे अच्छी बात क्या है, इस बारे में पूछे जाने पर मनोज ने कहा, "राजनेता बुरे हो सकते हैं, राजनीति कभी नहीं. पीएम नरेंद्र मोदी आज तक मेरे पसंदीदा राजनेता हैं और राजनीति में मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं."
जब मनोज से एक शब्द में अपने बारे में बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि वह बेहद धैर्यवान व्यक्ति हैं. इसके बाद डॉ. बिंद्रा ने उनसे पिछले नौ वर्षों में बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछा. इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि देश के लगभग 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए जा रहे हैं.
एक और सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा, "अगले पांच वर्षों के लिए मेरा लक्ष्य है- दिल्ली की यमुना नदी की सफाई और थेम्स नदी के समान उसमें सैर के लिए जहाजों का परिचालन सुनिश्चित कराना."
aajtak.in