खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. फैंस को उनकी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब उनकी फिल्म 'रंग दे बसंती' का पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें खेसारी के नए लुक ने फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है. फिल्म के पोस्टर में खेसारी लाल फौजी की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
खेसारी की फिल्म का पोस्टर रिलीज
फिल्म के पोस्टर में खेसारी लाल फौजी के लुक में बेहद आकर्षक लग रहे हैं. जिस वजह से इस फिल्म को लेकर सिने सोसायटी में चर्चा का माहौल गरम हो गया है. फिल्म 2024 में रिलीज होगी. 'रंग दे बसंती' के निर्माता रौशन सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारी के साथ रति पांडेय और डायना खान भी अहम रोल में हैं.
'रंग दे बसंती' का निर्माण काफी भव्यता के साथ किया गया है. फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा- फिल्म की शूटिंग कश्मीर की बर्फीली वादियों में बिना कपड़ों के करना आसान नहीं था. मगर उस ठंड में भी मैंने फिल्म की शूटिंग पूरी की. मेरे साथ रति पांडेय भी उस सर्दी में डटी रहीं और अपना बेस्ट दिया.
'फिल्म के निर्माताओं की मौजूदगी में हम सबका हौसला बढ़ता था. इसके उल्ट जब फिल्म की शूटिंग आजमगढ़ में शुरू हुई, तो वहां बहुत ज्यादा गर्मी थी. वहां डायना, जो मेरी को स्टार हैं, उनके बर्दाश्त से गर्मी बाहर थी.' खेसारी ने दोनों को-एक्ट्रेस रति पांडेय और डायना खान की जमकर तारीफ की. खासकर डायना खान को लेकर कहा कि 'आज तक मैंने उन जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस नहीं देखी. शूटिंग के दौरान मेरे साथ उनकी जोड़ी मैच कराने के लिए मेकअप कम करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि फिल्म शानदार बनी है. चाहता हूं कि दर्शक इसे जरूर देखें.'
वहीं निर्माता रौशन सिंह ने बताया कि 'फिल्म का टीजर जल्द रिलीज होगा. फिल्म का ट्रेलर 2024 में जनवरी महीने में रिलीज होगा.' उन्होंने कहा कि 'हम भोजपुरी से जुड़े हैं, इसलिए हमारा मानना है कि भोजपुरी को सिर्फ भोजपुरी तक सीमित नहीं रखा जाए. इसके औरा को बढ़ाया जाए. इसके लिए प्रयास करना चाहिए और हम लोग ये करने की कोशिश करते हैं.' उन्होंने कहा कि 'मैं भोजपुरी से हूं और मेरी यह जिम्मेदारी है कि जो लोग थियेटर में नहीं आ रहे हैं, उन्हें वापस लेकर आएं. इसलिए मैं दर्शकों से अपील करूंगा कि वे फिल्म देखने थियटर में आयें.'
क्यों खास है फिल्म?
निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि फिल्म 'रंग दे बसंती' कई मायनों में ख़ास है. हमारी फिल्म सिर्फ देशभक्ति वाली फिल्म नहीं है. हमने इस फिल्म में दिखाया है कि फौज की नौकरी सिर्फ पेशा नहीं, पैशन भी है. यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ एक अलग नजारिया देगी. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म में साउंड क्कालिटी भी पहले से बेहतर हुई है.
aajtak.in