खेसारीलाल-शिल्पी राज के गाने 'साड़ी के प्लेट' का टीजर रिलीज, फैंस बोले- धमाल की गारंटी है

भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव-शिल्पी राज के नए गाने 'साड़ी के प्लेट' का टीजर रिलीज हो गया है. पूरा गाना फैंस मंगलवार को देख पाएंगे. बस एक दिन का इंतजार और फिर खेसारी और शिल्पी की जुगलबंदी फैंस के दिलों पर राज करेगी. टीजर वीडियो की फैंस ने तारीफ की है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव के सॉन्ग का पोस्टर खेसारी लाल यादव के सॉन्ग का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं. इन दोनों का नया गाना 'साड़ी के प्लेट' का टीजर रिलीज हो गया है, जबकि गाने का फुल वीडियो मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा. 

खेसारी का नया गाना आया सामने

टीजर को देखकर यह साफ है कि यह गाना धूम मचाने वाला है और दर्शकों को बेहद पसंद आएगा. गाने में खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज की जोड़ी धमाल मचाने वाली है. दोनों की शानदार आवाज और दिलकश अंदाज दर्शकों के दिलों में घर करने वाला है. फैंस के बीच इस गाने का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. फैंस का मानना है अगर टीजर ही इतना धमाकेदार है तो सॉन्ग कितना सुपरब होगा. म्यूजिक बीट्स ऐसे हैं जो किसी को भी थिरकने को मजबूर कर दें. बाकी खेसारी का जादू तो हमेशा से ही फैंस के सिर चढ़कर बोला है.

Advertisement

गाने के बोल लिखे हैं डीके दीवाना ने, जबकि संगीत निर्देशन आर्य शर्मा ने किया है. वीडियो का निर्देशन लक्की विश्वकर्मा ने किया है, और डीओपी की जिम्मेदारी राहुल यादव और उनकी टीम ने संभाली है. संपादन का काम आनंद कुमार संतु ने किया है, जबकि सहायक कोरियोग्राफर शनि और अभ्यास हैं. इस गाने का पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी आकाश विश्वकर्मा ने निभाई है. कला निर्देशन आर्यन उदयराज ने किया है, और गाने को आरजे म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज किया जाएगा. डिजिटल पार्टनर के रूप में ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement