Pawan Singh ने बर्बाद किया Akshara Singh का करियर? पहली बार खेसारी लाल यादव ने बताया सच

खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा- अगर किसी से किसी की लड़ाई होती है, तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स तक सब जग जाहिर हो जाता है. जब आपकी मोहब्बत जग जाहिर है तो लड़ाइयां कहां छिप पाएंगी. जब लड़ाइयां जग जाहिर होंगी तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुद ही बायकॉट कर देते हैं.

Advertisement
खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार हैं. पिछले कुछ सालों में उनकी फैन फॉलोइंग भी दोगुनी हुई है. या यूं कहें कि उनका स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. हाल ही में खेसारी ने एक पॉडकास्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई सारी चीजों का खुलासा किया. उन्होंने पवन सिंह और अक्षरा के रिश्ते पर भी खुलकर बात की. 

Advertisement

अक्षरा के आरोपों पर क्या बोले खेसारी
एक पॉडकास्ट में खेसारी से पूछा गया- अक्षरा सिंह ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री मर्दों की इंडस्ट्री है, यहां पर अगर आप अलग हो जाते हैं, तो सारे बड़े कलाकार आपके साथ काम करने से मना कर देते हैं. मेरे पास काम नहीं है और मैं सिंगर मजबूरी में बनी, क्योंकि इन सबने आपस में तय करके मुझे बायकॉट कर दिया. मुझे मजबूरी में गाना गाना शुरू करना और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू करना पड़ा, ताकि मेरा घर-परिवार चल सके. उन्होंने भोजपुरी के सभी मेल एक्टर्स पर इस बात का आरोप लगाया है. 

इसके जवाब में उन्होंने कहा- अगर वह यहां तक पहुंचीं हैं, तो फिर इसमें मर्दों का कोई हाथ नहीं है क्या. अगर उन्होंने ऐसा कहा है कि मर्दों ने करियर चौपट कर दिया, तो जितना करियर है उसे बनाया किसने? ये सवाल भी उनसे कभी पूछिएगा. तो मर्दों का योगदान है कि नहीं. आप हमारे योगदान को भूल जाते हैं. हम आपको अगर 25 बार मदद किए होंगे, तो वो याद नहीं रहेगा और यहां बायकॉट कोई किसी को नहीं करता है. 

Advertisement

नहीं छिपती लड़ाइयां
खेसारी ने जवाब में आगे कहा, अगर किसी से किसी की लड़ाई होती है, तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स तक सब जग जाहिर हो जाता है. जब आपकी मोहब्बत जग जाहिर है तो लड़ाइयां कहां छिप पाएंगी. जब लड़ाइयां जग जाहिर होंगी तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुद ही बायकॉट कर देते हैं, क्योंकि वो उनकी मानसिकता में आ जाता है.

भोजपुरी एक्टर का कहना है- ऐसा नहीं है कि खेसारी लाल यादव ने मना कर दिया. खेसारी लाल और किसी बड़े सितारे के पास इतना समय नहीं है कि वो किसी को बायकॉट करें. अगर आप यह कह रहे हैं कि इन्होंने हमे बर्बाद कर दिया, तो अभी तक जो आप आबाद हुए उसमें किसका कितना योगदान रहा. ये भी तो बताइए.  

खेसारी ने तो अपने दिल की बात कह दी. अब देखते हैं कि इस पर अक्षरा का क्या जवाब आता है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement