'संघर्ष 2' ट्रेलर: दुश्मनों पर गोलियां बरसाते दिखे खेसारी लाल यादव, बेटी कृति ने लूटी लाइमलाइट

खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष 2' को लेकर लगातार बज बना हुआ है. फिल्म के पोस्टर्स ने पहले से ही फैंस का एक्साइटमेंट हाई कर रखा था. वहीं दूसरी ओर अब ट्रेलर ने लोगों का एक्साइटमेंट डबल हाई कर दिया है. ट्रेलर में खेसारी लाल मशीन गन लिए हुए देश के दुश्मनों पर गोलियां बरसते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संघर्ष 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में खेसारी लाल एक्शन का जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं देशभक्ति से भरपूर डायलॉग भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं.

रिलीज हुआ संघर्ष 2 का ट्रेलर 
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'संघर्ष 2' को लेकर लगातार बज बना हुआ है. फिल्म के पोस्टर्स ने पहले से ही फैंस का एक्साइटमेंट हाई कर रखा था. वहीं दूसरी ओर अब ट्रेलर ने लोगों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. अब बात करते हैं ट्रेलर की. 'संघर्ष 2' के ट्रेलर की शुरुआत ही एक दम जबरदस्त अंदाज में होती है. 

Advertisement

बैकग्राउंड में 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' देशभक्ति गाना बज रहा है. इसी गाने के बीच मे खेसारी लाल मशीन गन लिए हुए देश के दुश्मनों पर गोलियां बरसते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद माही श्रीवास्तव 'रिस्की है' गाना गाते हुए नजर आती हैं. वहीं खलनायक संजय पांडे और सुशील सिंह भी अपनी एंट्री से सरप्राइज करते दिखे. फिल्म में मेघाश्री, खेसारी लाल यादव की पत्नी का रोल अदा कर रही हैं, जो ट्रेलर में अपने एक्सप्रेसशन और इमोशन से सभी को हैरान करती दिखीं.  

ट्रेलर में दिखीं कृति यादव 
'संघर्ष 2' के ट्रेलर की दिलचस्प बात ये है कि इसमें खेसारी लाल की बेटी कृति यादव भी एक्टिंग करती दिखीं. छोटी सी उम्र में कृति 'भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं जीता जागता राष्ट्र पुरुष है' जैसे दमदार डायलॉग बोलती नजर आईं. इसमें खलनायक विनीत विशाल की आवाज में एक ही डायलॉग है, लेकिन वो एक लाइन ही ट्रेलर को काफी शानदार बनाती है. 

Advertisement

खेसारी लाल यादव और मेघाश्री की फिल्म का ट्रेलर बाकी भोजपुरी फिल्मों से काफी अलग नजर आ रहा है. खेसारी लाल और मेघाश्री की जोड़ी को पर्दे पर साथ देखने के लिए दर्शक बेकरार है. वहीं भोजपुरी एक्टर की रियल लाइफ बेटी की एंट्री ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. 'संघर्ष 2' का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. 

आप फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं ना?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement