'नाम बदनाम' में दिखेगा काजल राघवानी का दमदार किरदार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

यूएफओ पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म किस लेवल पर बनकर तैयार हुई है. काजल राघवानी और गौरव झा स्टारर फिल्म 'नाम बदनाम' का रिलीज डेट आउट हो गया है.

Advertisement
नाम बदनाम नाम बदनाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

एक्ट्रेस काजल राघवानी और गौरव झा स्टारर फिल्म 'नाम बदनाम' का रिलीज डेट आउट हो चुकी है. यह फिल्म 24 मार्च को बिहार, यूपी और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता शैव्या गोयल और शिवम गोयल ने दी.  

रिलीज हुई 'नाम बदनाम' 
यूएफओ पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन कर रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म किस लेवल पर बनकर तैयार हुई है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म भी लार्ज स्केल पर बनाई गई है. हम सबको फिल्म से काफी उम्मीदें है. बाकि हम सबको दर्शकों और क्रिटिक्स के रिस्पॉन्स जा इंतजार रहेगा. 

Advertisement

हमारा मानना है कि यह फिल्म भोजपुरी के दर्शकों को मनोरंजन का नया फ्लेवर देगी. हमने अपनी ओर से फिल्म को वर्ल्ड क्लास बनाने की पूरी कोशिश की है. फिल्म के निर्देशक कलाकार से लेकर स्पॉट ब्वॉय तक ने जीजान लगा कर काम किया है. मुझे उम्मीद है इसका नतीजा अच्छा होगी और हम दावा करते हैं कि दर्शकों को एक फ्रेश मनोरंजन फुल ग्रेस के साथ मिलने वाला है.

आपको बता दें कि फिल्म नाम बदनाम का निर्देशन भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने किया है. इस फिल्म में काजल राघवानी की भूमिका डायना नामक दबंग गैंगस्टर की है. 

फिल्म नाम बदनाम में काजल राघवानी और गौरव झा के साथ देव सिंह हीरा यादव और खुद विष्णु शंकर बेलु भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक धनंजय मिश्रा का है. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं. कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता है. स्टोरी मनोज कुशवाहा की है. 

Advertisement

आप काजल राघवानी और गौरव झा की फिल्म देखने जा रहे हैं ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement