खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में आईं भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह, बोलीं- असली राजपूत औरतों का सम्मान करते हैं

खेसारी लाल यादव कंट्रोवर्सी पर भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने चुप्पी थोड़ी है. यामिनी सिंह ने खेसारी लाल की बेटी कृति यादव के नाम पर गाने बनाने वालों की जमकर क्लास लगाई है. एक्ट्रेस ने उन्हें राजपूत का इतिहास पढ़ने का ज्ञान भी दिया है. वीडियो पोस्ट करते हुए यामिनी ने असली राजपूत होने का मतलब बताया है.

Advertisement
खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में ही परेशान चल रहे हैं. खेसारी लाल यादव की बेटी को लेकर अश्वील गाने बनाए जा रहे हैं. बेटी को लेकर खेसारी लाल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपना दर्द बयां किया है. रानी चटर्जी के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह भी खेसारी लाल के सपोर्ट में आ गई हैं. 

Advertisement

खेसारी लाल के सपोर्ट में यामिनी 
खेसारी लाल यादव कंट्रोवर्सी पर भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने चुप्पी थोड़ी है. यामिनी सिंह ने खेसारी लाल की बेटी कृति यादव के नाम पर गाने बनाने वालों की जमकर क्लास लगाई है. एक्ट्रेस ने उन्हें राजपूत का इतिहास पढ़ने का ज्ञान भी दिया है. खेसारी लाल के सपोर्ट में बात करते हुए यामिनी कहती हैं, किसी की बेटी पर बात करना सही नहीं है.  मैं क्षत्राणि हूं और राजपूत वो होते हैं, जो औरत की इज्जत करना जानते हैं. अपनी जुबान के पक्के होते हैं. 

आगे यामिनी सिंह कहती हैं, राजपूत कितने भी बुरे हो जाएं, लेकिन औरत के लिये गलत नहीं होते. इसलिये अगर आप खुद को किसी का सपोर्टर बताकर राजपूत कहते हैं, तो आप राजपूत नहीं हैं. क्षत्रिय के नाम पर कलंक हैं. यामिनी सिंह ने वीडियो में राजपूत के नाम पर लड़कियों और महिलाओं का अपमान करने वालों की जमकर क्लास लगाई है. 

Advertisement

इंसान बनने की दी नसीहत 
यामिनी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में भी एक स्ट्रांग मैसेज शेयर किया है. वो लिखती हैं, बनना है तो पहले सच्चे और अच्छे इंसान बनो. खुद को जाति में मत बांधो और प्लीज इस गंदगी से उस बच्ची को बाहर निकालो. वो इस उम्र में इन सभी चीजों की बिल्कुल भी हकदार नहीं है. माफी मांगना चाहूंगी अगर मेरी कही कोई भी बात आप लोगों को बुरी लगी हो, तो पर सच में क्या औरत होना पाप है?

आगे वो लिखती हैं कि इसलिए शायद कोई बेटी पैदा करने में डरता है, क्योंकि कुछ जाहिल लोग एक आदमी की बेटी, मां, बीवी को उस आदमी की कमजोरी बनाके उस आदमी को बदनाम करने लगते हैं. गर खुद को राजपूत कहते हैं, तो Buddy आपको क्षत्रिय पर लिखा इतिहास पढ़ने की जरूरत है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement