आकाश यादव भोजपुरी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं. वो मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सुंदरी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में उनके साथ भोजपुरी की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म में उनकी रोमांटिक जोड़ी को साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट ज्यादा हाई हो गई है.
दर्शकों को करेंगे सरप्राइज
आकाश और शुभी की रोमांटिक जोड़ी ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट करने वाली है. इस फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री को आकाश यादव के रूप में एक और हैंडसम हीरो मिलने जा रहा है. उनकी धमाकेदार एंट्री दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैक होगा. 'सुंदरी' भोजपुरी इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें आकाश के साथ जय यादव भी अहम भूमिका में हैं. वहीं शुभी शर्मा के अलावा यामिनी सिंह भी मुख्य भूमिका में देखी जाएंगी.
उनकी चौकड़ी फुल टू धमाल मचाने वाली है, जोकि ऑडियंस के लिए बहुत रोमांचक होगी. आकाश एक्टर के तौर पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को तैयार हैं. वो अपने लुक और टैलेंट से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. फिल्म के लिए आकाश ने अपनी फिटनेस और एक्टिंग पर काफी मेहनत की है. एक्टर अपनी आने वाली मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं. फिल्म की शूटिंग और एडिटिंग के समय उनके अभिनय और लुक की काफी तारीफ भी कई गई.
डेब्यू फिल्म को लेकर क्या बोले आकाश
फिल्म 'सुंदरी' को लेकर आकाश यादव ने बताया- 'सुंदरी' भोजपुरी जगत की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म साबित होगी. इस फिल्म में बहुत बड़े पैमाने पर वीएफएक्स का काम किया गया है. भोजपुरी फिल्म सुंदरी की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में की गई है.
फिल्म का फर्स्ट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दोनों शुभी और आकाश की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है. अब देखते हैं कि ये जोड़ी फिल्म में क्या कमाल करती है.
aajtak.in