तेलंगाना की जहीराबाद लोकसभा सीट मेडक और निजामाबाद जिले में है. जहीराबाद मेडक जिले का मुख्य आर्थिक केंद्र है. वजीराबाद का नाम मोहम्मद जहीरुद्दीन खान के नाम पर पड़ा. यहां की चार मुख्य भाषाएं हैं- तेलुगू, उर्दू, कन्नड़ और मराठी. जहीराबाद का मुख्य व्यवसाय कृषि है, लेकिन यहां किसानों को सूखे की समस्या का सामना करना पड़ता है.