डेढ़ महीने पहले तक मुलायम परिवार में घमासान मचा था. एक तरफ मुलायम तो दूसरी तरफ बेटे अखिलेश. लेकिन परिवार की राजनीति ने सबको एक मंच पर ला दिया. बारी बारी ही सही, लेकिन मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव के चुनाव प्रचार में मुलायम भी गए, डिंपल भी गईं और खुद अखिलेश भी. आखिर परिवार की बात जो ठहरी.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लड़ाई भले ही अखिलेश यादव लड़ रहे हों लेकिन अगर जीत हुई तो डंका यकीनन उनकी पत्नी डिंपल की बजेगी, जो अपने पति की जीत के लिए बेहद मासूम अंदाज में प्रचार कर रही हैं. चुनावी मंच पर सियासी बातें करने वाली डिंपल घर में एक सहज गृहिणी की तरह रहती हैं. वैसे ही मुलायम की छोटी बहू अपर्णा की राजनीति से अलग भी एक शख्सियत है, जिसे गीत संगीत से लगाव है.